अयोध्या में बने राजा दशरथ अस्पताल, रायबरेली में हो बाबरी मस्जिद का निर्माण : मुनव्वर राणा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 10:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लखनऊ (नासिर): अयोध्या में मस्जिद निर्माण के मामले में शायर मुनव्वर राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मुनव्वर ने सरकार से अपील की है कि रायबरेली में उनकी साढ़े 5 बीघा जमीन पर बाबरी मस्जिद का निर्माण करवा दें। 
PunjabKesari, Babri Masjid, Raja Dasharatha Hospital, Raja Dasharatha Hospital, Ayodhya, Rae Bareli, अयोध्या, बाबरी मस्जिद, रायबरेली, Dharmi Sthal, Religious Place in India, Hindu teerth Sthal
मुनव्वर राणा ने अयोध्या के रौनाही में मिली सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर मस्जिद की जगह अस्पताल बनाने की मांग की है। अस्पताल का नाम भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर रखने की सिफारिश की है। मुनव्वर राणा ने पत्र लिखते हुए प्रधानमंत्री को कहा मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा धनीपुर में जो 5 एकड़ जमीन मस्जिद के निर्माण के लिए मुस्लिम पक्षकारों को दी गई है। वहां पर मस्जिद के स्थान पर एक भव्य अस्पताल का निर्माण किया जाए। मुनव्वर ने लिखा कि मेरा सुझाव है कि उस अस्पताल का नाम भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर किया जाए। 
PunjabKesari, Babri Masjid, Raja Dasharatha Hospital, Raja Dasharatha Hospital, Ayodhya, Rae Bareli, अयोध्या, बाबरी मस्जिद, रायबरेली, Dharmi Sthal, Religious Place in India, Hindu teerth Sthal

उन्होंने कहा कि वैसे भी सरकार द्वारा दी गई या जबर्दस्ती हासिल की गई जमीनों पर मस्जिदों का निर्माण नहीं होता है। मुनव्वर राना ने लिखा कि मैं चाहता हूं कि मेरे पास रायबरेली में जो साढे 5 बीघा जमीन है वह सई नदी के किनारे है। वहां बाबरी मस्जिद का निर्माण करवाया जाए। वहां पर ऐसी शानदार इमारत बनाई जाए कि जो लोग इस तरफ से गुजरे हैं, वह अलमगीर मस्जिद और बाबरी मस्जिद का दीदार कर सकें।
PunjabKesari, Babri Masjid, Raja Dasharatha Hospital, Raja Dasharatha Hospital, Ayodhya, Rae Bareli, अयोध्या, बाबरी मस्जिद, रायबरेली, Dharmi Sthal, Religious Place in India, Hindu teerth Sthal


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News