शनि सुखधाम में होगा पितृ दोष व काल सर्प दोष पूजन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 10:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर:
पठानकोट रोड पर गांव रायपुर रसूलपुर में स्थित शनि सुखधाम में 28 सितबंर को श्री शनि एवं पितृ पक्ष अमावस्या का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पितृ दोष पूजन के अलावा काल सर्प दोष का पूजन भी किया जाएगा।
PunjabKesari, Shani, शनि, शनि देव
धाम के संस्थापक मुरली मनोहर ने बताया कि इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 8 घंटे का विशेष पितृ दोष महायज्ञ करवाया जाएगा और इस दौरान पंडित दिनेश शास्त्री, पंडित बृजेश और इलाहाबाद के पंडित रणधीर अपनी टीम के साथ शास्त्रों के अनुसार पूर्णाहुति देंगे और इसके पश्चात हरिनाम संकीर्तन होगा।

मुरली मनोहर ने कहा कि अमावस्या के दिन शनिवार का वैसे भी बहुत महत्व है, लेकिन पितृ पक्ष के दौरान शनि अमावस्या के आने-जाने से इसका महत्व और बढ़ गया है। ऐसा योग लंबे समय बाद आता है और इसका फायदा उठाना चाहिए। इस दिन शनि पूजन से शनि की साढ़ेसाती और ढैया का खराब प्रभाव कम होता है और महादशा में शनिदेव अच्छा फल देते हैं। अमावस्या के दिन किए गए शनि पूजन से घर परिवार में शांति व समृद्धि आती है और परिवार खुशहाल रहता है, लिहाजा शनि भक्तों को इस दिन शनि धाम में आ कर शनि देव की कृपा जरूर हासिल करनी चाहिए।
PunjabKesari, Shani, शनि, शनि देव


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News