शुक्रवार को बने खास योग में यहां जलाएं दीप, कभी नहीं होगा धन का अभाव

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 06:41 AM (IST)

आज गुरुवार दि॰ 09.02.18 को फाल्गुन कृष्ण नवमी पर ध्रुव योग और वाणिज्यीकरण पड़ने के कारण लक्ष्मी पूजन करना विशेष लाभकारी रहेगा। फाल्गुन माह के शुक्रवार और वाणिज्यकरण में विशेष लक्ष्मी पूजन करने का विशिष्ट महत्व है। फाल्गुन में श्रीदेवी के सौभाग्य लक्ष्मी स्वरूप का पूजन करना श्रेष्ठ रहता है। इस पूजन में लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति व चित्र लगाना चाहिए जिसमें वह कमल पर विराजमान हो व उनके हाथ में कमल हो, आभूषणों से अलंकृत हो, जिन्हें चार श्वेत हाथी स्वर्ण कलशों के जल से स्नान करा रहे हों। फाल्गुन माह के शुक्रवार को संध्या के समय बुध का नक्षत्र जेष्ठा पड़ने से इस की महत्वता बढ़ जाती है। शुक्रवार को विधि-विधान से सौभाग्य लक्ष्मी का पूजन कर घर के द्वार पर दीप जलाने का विधान है। फाल्गुन में सौभाग्य लक्ष्मी को प्रत्येक शुक्रवार अलग-अलग पकवानों का भोग लगाया जाता है। आज के दिन लक्ष्मी पादुका की पूजा करके उन पर अबीर, गुलाल, सफेद पीले और लाल फूल चढ़ाए जाते हैं। इस विशेष पूजन व उपाय से घाटे में चल रहे व्यापार में लाभ होता है, अकस्मात हानि से मुक्ति मिलती है तथा धन वृद्धि होती है।  


पूजन विधि: ईशानमुखी होकर गुलाबी वस्त्र पर लक्ष्मी का चित्र स्थापित करके विधिवत पूजन करें। गौघृत में इत्र मिलाकर दीप करें, चंदन की अगरबत्ती करें, गुलाल चढ़ाएं। गुलाबी फूल चढ़ाएं, मिश्री में बनी चावल की खीर का भोग लगाएं तथा इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद भोग प्रसाद रूप में किसी सुहागन को भेंट करें। 


पूजन मुहूर्त: शाम 18:20 से शाम 19:20 तक।
पूजन मंत्र: श्रीं श्रीं श्रीं इन्द्रमोहिन्यै नमः॥


उपाय
हानि से मुक्ति के लिए लक्ष्मी जी पर चढ़े चावल पक्षियों को डालें।  
 

धन वृद्धि हेतु लक्ष्मी जी पर चढ़ी हल्दी की 11 गांठें तिजोरी में रखें।

 

व्यापारिक घाटे से उभरने हेतु लक्ष्मी जी पर चढ़े सूखे आंवले घर की पश्चिम दिशा में स्थापित करें।


आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News