पिता के घर में 24 को शनि लेंगे एंट्री, किसकी कुंडली में होगी हलचल

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 03:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अपनी वेबसाइट के द्वारा हम आपको हिंदू धर्म के मुख्य त्यौहारों आदि के साथ समय समय पर होने वाले ग्रह परिवर्तन के बारे में बताते रहते हैं। इस कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहें हैं 2020 का सबसे बड़ा कहलाने वाला ग्रह परिवर्तन। जी हां, आप सही समझ रहे रहे हैं हम बात कर रहे हैं 24 जनवरी 2020 को होने वाले शनि के परिवर्तन की। बताया जा रहा है इस महीने की 24 तारीख़ को शनि मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां उनके पिता यानि सूर्य पहले ही 15 जनवरी को प्रवेश कर चुके हैं। ज्योतिष मान्यताओं की मानें तो इस परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है।
24 january 2020 Shani transit, Shani transit in Capricorn, Shani Dev, Shani, शनि देव, शनि, Special Jyotish Upay for Shani Dev, Capricorn Zodiac sign, saturn transit 2020 effects, saturn transit 2020 for capricorn, saturn transit in capricorn 2020 effects
अब ये प्रभाव आप की राशि के लिए अच्छा-बुरा दोनों तरह का हो सकता है। तो अगर आप शनि के कुप्रभाव से बचना चाहते हैं तो 24 जनवरी से आने वाले पहले शनिवार शनि देव से जुड़े आगे बताए जाने वले उपाय ज़रूर अपना लें।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या जिस राशि में लगती है, उस व्यक्ति का जीवन अधिक प्रभावित होता है। इसलिए इन राशि के लोगों को अपन कर्मों का अधिक ख्याल रखना होगा। क्योंकि जिन लोगों के कर्म अच्छे नहीं होते उनकी कुंडली में शनि के स्थिति खराब होती है जिस कारण उन्हें बुरे प्रभावों से गुज़रना पड़ता है।

तो अगर आप चाहते हैं कि आपके इनके अच्छे प्रभाव मिले तो आने वाले शनिवार यानि 18 जनवरी को ये उपाय ज़रूर अपनाएं।

इस दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए भगवान हनुमान की उपासना करनी चाहिए। कहा जाता है शनि देव को खुश करने का ये सबसे सरल तरीका माना जाता है। दरअसल इसका कारण है कि  हिंदू धर्म में हनुमान जी को भी शनिवार का दिन समर्पित है। इसलिए इनकी पूजा करने वाले जातकों पर शनि देव अधिक प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसातें हैं।
PunjabKesari, हनुमान जी, Lord hanuman ji, hanumana, Bajrangbali
इस शनिवार शनि देव की कृपा पाने के उनके इन नामों का जाप करें- कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, यम, सौरि, शनैश्चर, मंद व पिप्पलाद।

प्रातः सुबह उठकर स्नान-ध्यान करने के पश्चात शनि देव की पूजा करें और ॐ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम: मंत्र का पांच माला जप करें।

इस दिन काले धागे में बिच्छू घास की जड़ अभिमंत्रित करवा कर धारण करें। ऐसा करने से शनि देव का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा।

जिन लोगों की कुंडली में शनि की स्थिति कमज़ोर है वो शनिवार के दिन लाल चंदन की माला पहनें। इससे आपकी कुंडली में शनि की दशा मज़बूत होगी तथा और शुभ फल प्राप्त होंगे।

अगर आप पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है तो गलती से भी मांस-मदिरा का सेवन न करें।
PunjabKesari, 24 january 2020 Shani transit, Shani transit in Capricorn, Shani Dev, Shani, शनि देव, शनि, Special Jyotish Upay for Shani Dev, Capricorn Zodiac sign, saturn transit 2020 effects, saturn transit 2020 for capricorn, saturn transit in capricorn 2020 effects
इस दिन कांसे की कटोरी में तिल का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और उस तेल को किसी को दान कर दें।

काले कपड़े में काली उड़द, सवा किलो अनाज, दो लड्डू, काला कोयला और लोहे की कील रख कर किसी को दान कर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News