अब चारधाम के मंदिरों को नहीं होगी चंदन की कमी

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 09:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गोपेश्वर (स.ह.) : अब बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम समेत चारों धामों में पूजा के लिए चंदन की लकड़ी की कमी नहीं होगी। इसके लिए कर्नाटक में चंदन वन विकसित किया जा रहा है। इस पर आने वाला खर्च उद्योगपति मुकेश अंबानी वहन करेंगे। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बी.के.टी.सी.) ने 4 एकड़ भूमि पर लगभग 2,400 चंदन के पौधे खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तीन वर्षों में मंदिरों के लिए चंदन का उपयोग किया जा सकेगा। यहां श्रीबद्रीश चंदन वाटिका के लिए भूमि का भी चयन हो गया है।

PunjabKesari Now the temples of Char Dham will not lack sandalwood

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के संरक्षण में आने वाले मंदिरों में प्रतिवर्ष करीब डेढ़ क्विंटल चंदन का उपयोग होता है। बी.के.टी.सी. ने चंदन उत्पादन को लेकर उद्योगपति मुकेश अंबानी के सम्मुख प्रस्ताव रखा था। कर्नाटक के शिमोगा जिले में शिकारीपुर तहसील नैशनल हाईवे 48 के समीप 4 एकड़ भूमि चयनित कर ली गई है। भूमि स्वामी श्री महालिंगेश्वर ने 2,400 चंदन के पौधे भी इस भूमि पर लगा रखे हैं। उन्होंने भूमि को सर्कल रेट पर देने के लिए सहमति प्रदान कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News