Navratri Mahotsav 2021: कंजक पूजन व शिव झांकी के साथ हुआ 25 वें नवरात्र महोत्सव का समापन

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 03:26 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा, (अमित): कटड़ा में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य पर जारी 25 वें नवरात्रा महोत्सव का समापन गुरुवार को विधिवत कंजक पूजन के साथ हुआ। इस दौरान जिला उपायुक्त चरणदी सिंह मुख्यअतिथि रहे। जिनके द्वारा विधिवत तरीके से कंजक पूजन करने के साथ शोभायात्रा निकालते हुए नवरात्रा महोत्सव समापन की घोषणा की गईं। इस दौरान एसपी कटड़ा अमित भसीन, उप निदेशक पर्यटन विभाग अंबिका वाली, तहसीलदार कटड़ा अनिल चाढक, राकेश वजीर, वीरेंद्र केसर सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी को स्थानीय लोग मौजूद रहे।

इस समापन समारोह के दौरान कटड़ा कल्चर क्लब द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें शिव तांडव की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान कलाकारों द्वारा अ नी प्रस्तुतियां कुछ इस प्रकार दी गईं मानो शिव भोले नाथ धरती  र आकर खुद विराजमान हो गए हों। भोलेनाथ का किरदार निभा रहे निखिल शर्मा द्वारा जब नागराज को अ ने गले में धारण किया तो शोभा यात्रा स्थल  र मौजूद लोग इस नजारे को अ ने-अ ने मोबाइल में कैद करते नजर आए।

यह शोभा यात्रा यात्रा कस्बे के जम्मू रोड से शुरू होकर अम्बिका चौक, मुख्य फब्बारा चौक पर जाकर समाप्त हुई। वही इस शोभायात्रा के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक नृत्य भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।

गौर रहे कि नवरात्र महोत्सव के दौरान हर बार कटड़ा कल्चर का द्वारा 9 दिनों में शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है पर इस बार जारी कोविड-19 महामारी के चलते आयोजकों द्वारा इसी सिर्फ 2 दिन ही निकालने का फैसला लिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News