अजान से 15 मिनट पहले और बाद में भजन पर रोक का आदेश रद्द

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 11:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नासिक (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के नासिक शहर के नए पुलिस आयुक्त ने अपने पूर्ववर्ती द्वारा जारी उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें मस्जिदों के 100 मीटर के दायरे में ‘अजान’ से 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद  लाऊडस्पीकर पर भजन बजाने पर रोक लगाई गई थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते नासिक के पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभालने वाले जयंत नाइकनवरे ने लाऊडस्पीकर पर अपने पूर्ववर्ती दीपक पांडेय के आदेश को रद्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा  के करीब 40 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला या पदोन्नति की थी, जिनमें पांडेय भी शामिल थे जिन्हें विशेष महानिरीक्षक (महिला के खिलाफ अत्याचार निवारण विभाग) के पद पर तैनात किया गया था। 

लाऊडस्पीकर विवाद की पृष्ठभूमि में पांडेय ने 17 अप्रैल को दिशानिर्देश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि नासिक शहर में मस्जिदों के 100 मीटर के दायरे में ‘अजान’ से 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद किसी को भी भजन या संगीत लाऊडस्पीकर पर बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News