Muni Shri Tarun Sagar- अर्जन के साथ करें विसर्जन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 12:11 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महावीर से गौतम ने पूछा, ‘‘भंते! दान देना ठीक है या संग्रह करना?’’

महावीर ने अपनी एक हाथ की मुट्ठी बंद की और गौतम से पूछा, ‘‘यदि यह हाथ सदा ऐसा ही रहे तो क्या होगा?’’ 

गौतम ने कहा, ‘‘हाथ अकड़ कर निकम्मा हो जाएगा।’’ 

फिर महावीर ने मुट्ठी को खोल कर पूछा, ‘‘और यदि हथेली को हमेशा यूं रखा जाए तो क्या होगा?’’

‘‘तब भी हाथ अकड़ कर बेकार हो जाएगा।’’

महावीर बोले, ‘‘गौतम! जिंदगी में मुट्ठी बांधना भी जरूरी है और खोलना भी। अर्जन के साथ विसर्जन जरूरी है। खाया हुआ तो बेकार हो जाएगा लेकिन दिया हुआ बेकार नहीं जाएगा।’’ 

संत बनाम वंसत
संत का आना ही वसंत का आना है। वसंत आता है तो प्रकृति मुस्कुराती है। संत आता है तो संस्कृति मुस्कराती है। संत सोते मनुष्य को जगा देता है। जागे हुए को पैरों पर खड़ा कर देता है और खड़े हुए की नसों में खून दौड़ा देता है। सूखे को हरा करना वसंत का काम है और मुर्दे को खड़ा करना संत का काम है। फागुन आता है, फूलों का त्यौहार लिए और सावन आता है मेघों का मल्हार लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News