Motivational Concept- अत्याचारी शासक के खिलाफ विद्रोह करें

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 11:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चीन के महान दार्शनिक कन्फ्यूशियस अपने शिष्यों के साथ ताई नामक पहाड़ी से होकर कहीं जा रहे थे। एक स्थान पर वह अचानक रुक गए। वह शिष्यों से बोले, ‘‘आसपास कहीं कोई रो रहा है।’’ इतना कहकर वह आवाज की तरफ चल पड़े। शिष्य भी उनके पीछे चल पड़े।

PunjabKesari Motivational Concept, Inspirational Theme, Motivational Theme, Inspirational Story, Punjab Kesari Curiosity, Religious theme, Dharm, Punjab Kesari
कुछ दूर जाकर उन्होंने देखा कि एक महिला विलाप कर रही है। उन्होंने  महिला से रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि इस स्थान पर उसके पुत्र को एक चीते ने मार डाला है। कन्फ्यूशियस ने कहा, ‘‘देवी, तुम अकेली ही दिख रही हो। तुम्हारे परिवार के अन्य लोग कहां हैं?’’ महिला ने दुखी होकर कहा, ‘‘अब मेरे परिवार में कोई नहीं बचा है। इसी पहाड़ी पर मेरे ससुर और पति को भी चीते ने मार डाला था।’’ कन्फ्यूशियस ने आश्चर्य से कहा, ‘‘तो तुम इस भयंकर स्थान को छोड़ क्यों नहीं देती?’’ महिला बोली, ‘‘इस स्थान को इसलिए नहीं छोड़ती क्योंकि यहां पर किसी अत्याचारी का शासन नहीं है।’’

PunjabKesari ​​​​​​​Motivational Concept, Inspirational Theme, Motivational Theme, Inspirational Story, Punjab Kesari Curiosity, Religious theme, Dharm, Punjab Kesari

यह सुनकर कन्फ्यूशियस स्तब्ध रह गए और फिर विचार करने के बाद शिष्यों से बोले कि इस महिला ने महान सत्य कहा है, ‘‘अत्याचारी शासक एक चीते से ज्यादा खतरनाक है। उसके शासन में रहने से अच्छा है कि भयानक जंगल में रह लिया जाए।’’ उन्होंने कहा कि सच्चे नागरिक का फर्ज है कि वह अत्याचारी शासक के खिलाफ विद्रोह करें। यह बेहद जरूरी है कि जनता दुशासन के खिलाफ हमेशा सजग रहे।

PunjabKesari ​​​​​​​Motivational Concept, Inspirational Theme, Motivational Theme, Inspirational Story, Punjab Kesari Curiosity, Religious theme, Dharm, Punjab Kesari

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari kundlitv
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News