‘काम’ का जुनून होना जरूरी तभी मिलती है Success

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 05:30 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
यह बात उन दिनों की है जब थियोडोर रूजवैल्ट अमरीका के राष्ट्रपति थे। एक बार एक राजदूत, उनसे मिलने आया और उनसे काफी प्रभावित हुआ। उसने पूछा, ‘‘यदि आप आज्ञा दें तो मैं आपसे एक निजी प्रश्न पूछना चाहता हूं?’’

फ्रैंकलिन बोले, ‘‘आप नि:संकोच पूछ सकते हैं।’’

राजदूत बोला, ‘‘सर, क्या जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए असाधारण योग्यता का होना अनिवार्य है? क्या आप भी असाधारण योग्यता के कारण इस पद पर पहुंचे हैं? या फिर साधारण होने पर भी असाधारण योग्यता हासिल की जा सकती है?’’

फ्रैंकलिन राजदूत का यह प्रश्न सुनकर मुस्कुराने लगे और बोले,‘‘मेरे विचार में जीवन में सफलता प्राप्त करने अथवा महान बनने के पीछे दो प्रमुख बातें महत्व रखती हैं। पहली तो यह कि असाधारण प्रतिभा वाले लोग कठिन से कठिन समस्याओं को भी अपनी प्रतिभा एव कौशल के बलबूते पर हल करके एक महान श िसयत के रूप में उभरते हैं। साधारण लोगों को ऐसी सफलता नहीं मिल सकती लेकिन दूसरी ओर से भी सफलता तब मिल सकती है जब साधारण योग्यता वाला मनुष्य कोई काम को करने में तन-मन व एकाग्रता से जुट जाए। ऊपर से बेहद मुश्किल दिखने वाला कार्य भी वास्तव में सहज ही होता है।’’

‘‘प्रत्येक मनुष्य उसे कर भी सकता है किन्तु लोग आलस्य के चलते ऐसा नहीं करते हैं इसलिए दूसरी ओर से सफलता भी केवल उन्हीं लोगों को मिलती है जो तन्मयता और धैर्य से काम करते हैं। अपने लक्ष्य को पाने में लगे रहते हैं। मुझमें भी कोई असाधारण प्रतिभा नहीं है।’’

‘‘हां, मुझमें काम करने का जुनून है और मेरे इसी जुनून ने मुझे आज इस पद पर पहुंचाया है इसलिए लोग साधारण योग्यता होने पर भी असाधारण सफलता हासिल कर सकते हैं। जीवन में सफलता के लिए उन्हें साधारण गुणों की आवश्यकता है जो हर मनुष्य में है।’’

राजदूत, फ्रैंकलिन के जवाब से  संतुष्ट हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News