Motivational Concept: हमेशा करते रहें अच्छे कार्य

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 11:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ब्रिटेन के स्कॉटलैंड में फ्लेमिंग नामक किसान अपने खेत पर काम कर रहा था। अचानक पास में से किसी के चीखने की आवाज सुनाई दी। किसान तेजी से आवाज की तरफ दौड़ा और देखा कि एक बच्चा दलदल में डूब रहा था। किसान ने अपनी जान पर खेलकर बच्चे को बाहर निकाला।

अगले दिन उस किसान की झोंपड़ी के सामने एक शानदार गाड़ी आकर खड़ी हुई। उसमें से एक सज्जन उतरे। उन्होंने किसान को अपना परिचय देते हुए कहा, ‘‘मैं उस बालक का पिता हूं जिसे आपने कल बचाया था। मैं उस एहसान के बदले आपको धन दूंगा।’’ 

किसान ने कहा कि मैंने जो कुछ किया उसके बदले में कोई पैसा नहीं लूंगा।

इसी बीच फ्लेमिंग का बेटा आ गया। उसे देखकर अमीर सज्जन ने कहा कि आपके बेटे की शिक्षा का भार मैं अपने ऊपर लेता हूं।’’ 

बच्चे के भविष्य की खातिर फ्लेमिंग तैयार हो गया।

अब किसान के बेटे को अच्छे स्कूल में पढऩे का मौका मिला। उसने लंदन के एक मैडीकल स्कूल से स्नातक डिग्री हासिल की। आगे चलकर किसान का यही बेटा पूरी दुनिया में पेनिसिलिन का आविष्कारक महान वैज्ञानिक सर अलैक्जैंडर फ्लेमिंग के नाम से विख्यात हुआ।

कुछ वर्षों बाद उस अमीर का बेटा बीमार हो गया और उसकी जान पेनिसिलिन के इंजैक्शन से ही बची। उस अमीर रॉडाल्फ चर्चिल के बेटे का नाम था-विंस्टन चर्चिल जो 2 बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने। अत: व्यक्ति को हमेशा अच्छे काम करते रहना चाहिए क्योंकि आपका किया हुआ काम आखिरकार लौटकर आपके ही पास आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News