आप भी ऐसे पा सकते हैं अपने क्रोध और अंहकार से छुटकारा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 06:10 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एक युवक समाज से दुखी होकर एक संत के पास पहुंचा। अपना समय वह भगवान के भजन-पूजन में लगाना चाहता था। संत ने कहा, ‘‘ठीक है, तुम स्नान करके आ जाओ।’’ 
PunjabKesari, Anger, Ego
जब युवक स्नान करने  चला गया तो संत ने आश्रम के पास झाड़ू देने वाली को बुलाया और कहा, ‘‘यह युवक जब स्नान करके लौटे तब तुम इस तरह झाड़ू लगाना कि उस पर धूल उड़ कर आए लेकिन जरा सावधान रहना वह मारने दौड़ सकता है।’’ 

जब युवक लौटा तो वह स्त्री जान-बूझकर जोर-जोर से झाड़ू लगाने लगी और धूल उड़कर युवक पर आने लगी। उसने गुस्से में आकर पत्थर उठाया और उसे मारने को झपटा। वह स्त्री सावधान थी, झाड़ू फैंककर भाग गई। युवक काफी देर तक उसे भला-बुरा कहता रहा। जब वह साधु के पास पहुंचा तो साधु ने उसे शिष्य बनाने से इंकार कर दिया और एक वर्ष बाद बुलाया। 
PunjabKesari, Anger, Ego
एक वर्ष बाद जब वह वापस लौटा तब भी वही घटनाएं घटीं। इस बार युवक को गुस्सा तो बहुत आया, मगर सिर्फ कुछ कठोर बातें कह कर वह फिर स्नान करने चला गया । जब वह संत के पास पहुंचा तो वे बोले, ‘‘अभी  तुम जानवरों की तरह गुर्राते हो, एक वर्ष और नाम जाप करो तब आना।’’

एक वर्ष बाद युवक फिर संत के पास आया। पहले की तरह उसे स्नान का आदेश मिला और उधर झाड़ू देने वाली को आदेश मिला कि वह कूड़े की टोकरी उलटा दे उस पर लेकिन इस बार कूड़ा डालने पर युवक न केवल शांत रहा बल्कि झाड़ू  देने वाली के पैरों पर गिर पड़ा और बोला, ‘‘हे देवी तुम मेरी गुरु हो। तुम्हारी ही कृपा से मैं अहंकार और क्रोध को जीत सका।’’ 
PunjabKesari, Anger, Ego
इसके बाद जब वह युवक संत के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे हृदय से लगा लिया और कहा तुम अब भजन के अधिकारी हो गए हो।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News