Mother's day: मां ही मनुष्य की प्रथम गुरु

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 09:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mothers day 2020: बंगाल प्रांत के कलकत्ता शहर में श्री विश्वनाथ दत्त अधिवक्ता थे। वह घोड़ा-गाड़ी से न्यायालय आते-जाते थे। उन दिनों घोड़ा-गाड़ी आवागमन का मुख्य और प्रतिष्ठित साधन था। घोड़ा-गाड़ी चलाने वाला सारथी अपनी वेशभूषा और हाथ में चाबुक से रौबदार जान पड़ता था तथा बालकों के कौतूहल का विषय होता था।

PunjabKesari Mothers day 2020

एक दिन विश्वनाथ जी ने अपने पुत्र नरेन्द्र नाथ से सहज ही पूछा कि तुम बड़े होकर क्या बनोगे? बालक नरेन्द्र भी अन्य बालकों की तरह सारथी के रौब से प्रभावित था, अत: उसने तत्काल उत्तर दिया, ‘‘मैं सारथी बनना चाहता हूं।’’

PunjabKesari Mothers day 2020
उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और चुप रहे। नरेन्द्र की मां ने बच्चे की बात को गंभीरता से लिया। उन्हें नरेन्द्र का यह विचार बहुत अच्छा लगा। वह बाल मन में भारतीय संस्कृति के उच्चादर्श स्थापित करना चाहती थी। मां नरेन्द्र को घर के दीवान खाने में लगे चित्र के सामने लेकर गई और सारथी कृष्ण की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘‘तू इनके जैसा सारथी बन।’’

PunjabKesari Mothers day 2020

उक्त चित्र में महाभारत काल में अर्जुन का रथ पांडव और कौरव सेना के मध्य खड़ा था और सारथी कृष्ण अर्जुन को गीता का उपदेश दे रहे थे।

PunjabKesari Mothers day 2020

आगे चल कर वही बालक नरेन्द्र स्वामी विवेकानंद के रूप में भारतीय संस्कृति का सारथी बना। इसलिए हमारी संस्कृति में मनुष्य की प्रथम गुरु मां को ही माना गया है।

PunjabKesari Mothers day 2020

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News