Monthly Horoscope May 2020: मई महीने में इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन, पढ़ें मासिक राशिफल

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 06:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
Monthly Horoscope May 2020: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि अष्टमी से मई महीने का आरंभ हो रहा है। महीने का पहला दिन बहुत सौभाग्यशाली है। आज मां बगलामुखी का जन्मदिन और मासिक दुर्गाष्टमी व्रत है। बाकी के 30 दिन कैसे गुजरने वाले हैं, ये जानने की जिज्ञासा तो आपके मन में होगी। इस महीने आपकी लाइफ में आएगा कुछ बदलाव या फिर मिलेगी कोई सौगात, जिसका था आपको लंबे समय से इंतजार। भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है ये हमें बताएंगे आचार्य अनुपम जौली। 
 
PunjabKesari Monthly Horoscope May 2020
 
मई महीने में किन राशियों के आएंगे अच्छे दिन और किन्हें करना पड़ेगा बुरे दिनों का सामना। ये जानने के लिए यहां क्लिक करें और पढ़ें, अपना मासिक राशिफल।
 
PunjabKesari Monthly Horoscope May 2020
 
ये राशिफल वर्तमान ग्रहों के गोचर का आपकी जन्म राशि, जिसे चन्द्र राशि भी कहते हैं पर पड़ने वाले प्रभावों को दर्शाता है। आपकी जन्म पत्रिका के हिसाब से इसमें कम, ज्यादा अन्तर आने की सम्भावना हो सकती है।
 
PunjabKesari Monthly Horoscope May 2020
 
मई माह को उत्तम बनाने के लिए 1 महीने तक अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय
 
PunjabKesari Monthly Horoscope May 2020
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
मूंग की दाल का दान करें l

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें l

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
हनुमान चालीसा का पाठ करें l

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
दुर्गा चालीसा का पाठ करें l

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें l

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
स्वास्थ्य हेतु हनुमान बाहुक का पाठ करें l

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें l

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
कुल देवता या बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करें l

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
शिव उपासना से चिंताओं से मुक्ति मिलेगी l

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
गणपति जी को मोदक चढ़ाएं।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
मां दुर्गा जी की पूजा कष्टों से मुक्ति दिलाएगी l

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
हनुमान चालीसा का पाठ करें l

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News