आप भी रखते हैं तकिए के नीचे MOBILE PHONE ?

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 05:55 PM (IST)

दिनभर की थकान के बाद इंसान क्या चाहता है ? स्वादिष्ट खाना और सुकून भरी नींद। अगर इंसान को ये दो चीज़ें ज़िंदगी में समय पर और अच्छी मिल जाए तो फिर मानो मौज है। लेकिन सोते समय हर इंसान ये कुछ गलतियां ज़रूर करता है। जो शायद हर किसी की लाइफ में गलत आदत के तौर पर शुमार है.. आज ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में हम बताने जा रहे हैं कि तकिए के नीचे कौन सी चीज़ें रखने से क्या नुकसान और फायदे होते हैं। 

PunjabKesari

तकिए के नीचे पर्स रखना
वास्तु के अनुसार रात को कभी भी पर्स सिर के पास रखकर नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति हर समय धन से संबंधित चिंताओं से घिरा रहता है। 

तकिए के नीचे मोबाइल रखना
किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रौनिक गैजेट को सिर के पास रखकर नहीं सोना चाहिए। इससे व्यक्ति को मानसिक तनाव होता है। 

डरावनी तस्वीर रखना 
सोते समय कोई भी डरावनी तस्वीर या शोपीस(Showpiece) अपने तकिए के पास रखकर न सोएं। यदि ऐसा करते हैं तो व्यक्ति तनाव और नकारात्मक सोच से ग्रसित हो सकता है। 

किताब, अख़बार या कोई भी पढ़ने की वस्तु न रखें
तकिए के नीचे कोई अख़बार या मैगजीन जैसी कोई पढ़ने की चीज न रखें। इन चीजों को सोते समय तकिए के नीचे रखने से व्यक्ति का जीवन प्रभावित होता है। 

बेड के पास जूते या चप्पल रखना 
कभी भी जूते, चप्पल तकिए, बेड के पास या उसके नीचे नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति की सेहत और धन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही व्यक्ति को बुरे सपने भी आते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Deeksha Gupta

Recommended News

Related News