हिंदू शास्त्रों और हदीस के अनुसार ये Mistakes व्यक्ति को नहीं बनने देती धनवान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 11:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mistakes do not allow a person to become rich: ज्यादा मेहनत करने पर भी घर में आर्थिक तंगी रहती हो तो इसका कारण हम स्वंय भी हो सकते हैं। कई बार हम ऐसी गलत‌ियां कर जाते हैं, जिससे आमदनी में रुकावटें आने लगती हैं और अधिक कमाई होने पर भी बरकत नहीं होती। हिंदू शास्‍त्रों एवं हदीस में दर्ज है कुछ ऐसी गल‌त‌ियां जो जाने-अनजाने व्यक्त‌ि से हो जाती हैं और उसे आर्थ‌िक तंगी का सामना करना पड़ता है। जानें कौन सी है ये गल‌त‌ियां-

PunjabKesari Mistakes do not allow a person to become rich

कभी भी टूटी हुई कंघी से बाल न बनाएं।

भोजन को आराम से बैठकर खाना चाहिए। दांतों से काट कर रोटी नहीं खानी चाहिए।

PunjabKesari Mistakes do not allow a person to become rich

दांतों से नाखूनों को न कुतरें। एक ही स्थान पर नाखुन काटकर उन्हें डस्टबिन में फेंके।

शौचालय में जाकर न तो बात करें और न ही गुनगुनाए। 

PunjabKesari Mistakes do not allow a person to become rich

सूर्यास्त और सूर्योदय के समय सोना अशुभ होता है। इससे शरीर रोगी बनता है और उम्र भी कम होती है।

रात के समय किसी को पैसा देने से बचें।

PunjabKesari Mistakes do not allow a person to become rich

खाना खाने से पहले परमात्मा का स्मरण करें।

दीपक को मुंह से फूंक मारकर बुझाने से धन और सुख शांत‌ि की हानि होती है।

घर में मकड़ी के जाले होने से क्लेश रहता है, इन्हें साफ करते रहना चाहिए।

"अतिथि देवो भवः" अर्थात घर में आए मेहमान देवताओं के समान होते हैं, उनका प्रसन्नतापूर्वक स्वागत करना चाहिए।

घर की दहलीज पर नहीं बैठना चाहिए। 

PunjabKesari Mistakes do not allow a person to become rich

भोजन करते हुए पढ़ाई नहीं करनी चाहिए।

मुख्य द्वार के सामने पांव करके सोने से आयु कम होती है।

PunjabKesari Mistakes do not allow a person to become rich

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News