पुरुष अपने पर्स से निकाल दें ये सामान, तभी महालक्ष्मी होंगी मेहरबान

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 07:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vaastu tips to keep your wallet filled with money: लगभग सभी पुरुष अपनी जेब में पर्स रखते हैं ताकि रूपए और जरुरी सामान अच्छे से समेट कर रख सकें। उनकी चाहत होती है, यह हमेशा धन से भरा रहे। ज्योत‌िष और वास्तु के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका ध्यान न रखने से धन-संपन्न व्यक्ति के वॉलेट से हमेशा मुंह मोड़े रखती है। उनका पर्स लाख प्रयत्न करने पर भी खाली रहता है। पर्स तभी भरेगा जब महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। जो वस्तुएं उन्हें अप्रिय हैं उन्हें कभी भी अपने पर्स में न रखें। 

PunjabKesari Vaastu tips to keep your wallet filled with money
फटा हुआ पर्स कभी भी जेब में नहीं रखना चाहिए। साफ-सुथरा पर्स देखने में तो सुंदर लगता ही है साथ में धन को भी अपनी ओर आकर्षित करता है।

PunjabKesari Vaastu tips to keep your wallet filled with money  
पर्स में केवल धन रखना चाहिए। अधिकतर लोग वॉलेट में पुराने रसीद, ब‌िल, लेन-देन का हिसाब आदि रखते हैं। यह सामान रखने से धन नहीं ठहरता। ज्योत‌िष की मानें तो पुराने कागजात और रद्द‌ी के सामान पर राहु का अशुभ प्रभाव होता है और महालक्ष्मी को भी नहीं भाता ऐसा सामान।  

PunjabKesari Vaastu tips to keep your wallet filled with money  
खाने-पीने से संबंधित कोई भी सामान न रखें जैसे बबल गम, ठंडे के पाउच, चॉकलेट, टॉफी, पान मसाला आदि। 

PunjabKesari Vaastu tips to keep your wallet filled with money
वॉलेट में दवाएं रखना धन पर अशुभ प्रभाव डालता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार इससे नकारात्मकता बढ़ती है। जो कभी धन को अपना स्थान नहीं बनाने देती।

PunjabKesari Vaastu tips to keep your wallet filled with money
पर्स में लोहे का सामान जैसे चाकू, ब्लेड आदि रखना धनहानि का कारण बनता है। तांबे और चांदी की वस्तुएं रखना सकारात्मकता और शुभ फलों को बढ़ाता है। 

PunjabKesari Vaastu tips to keep your wallet filled with money

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News