मेयर ने प्रबंधों की समीक्षा हेतु बुलाई अधिकारियों की बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 10:41 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
जालंधर:
औपचारिक रूप से शुरू हो चुके श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दृष्टिगत निगम ने हर साल की तरह सोढल मंदिर के सामने कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है जहां बारी-बारी सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी देंगे। मेयर जगदीश राजा तथा निगम कमिश्रर दीपर्व लाकड़ा ने सोढल मेले की तैयारियों को लेकर सारी कमान अपने हाथों में ले ली है। मेयर की अध्यक्षता में आज एक बैठक भी हुई, जिस दौरान मेले की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक दौरान निगम के सभी बड़े अधिकारी तथा विभाग अध्यक्ष मौजूद थे।
PunjabKesari, Sodal Mela, Shri Sodal baba, Shri Sidh baba sodal temple, श्री सिद्ध सोडल बाबा, श्री सिद्ध सोडल बाबा मेला
सोढल मेला क्षेत्र में रखवाए 85 डस्टबिन 
सोढल मेले दौरान सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित रखने हेतु निगम प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र में 85 नए डस्टबिन रखवा दिए हैं। 45 डस्टबिन मंदिर परिसर के बाहर व गलियों में जबकि 40 डस्टबिन सोढल मंदिर के इर्द-गिर्द रखवाए गए हैं ताकि मेले दौरान लगने वाले लंगरों इत्यादि का सारा कूड़ा इन डस्टबिन में जाए जहां से इसे नियमित रूप से उठाए जाने का भी प्रबंध किया गया है।
PunjabKesari, Sodal Mela, Shri Sodal baba, Shri Sidh baba sodal temple, श्री सिद्ध सोडल बाबा, श्री सिद्ध सोडल बाबा मेला


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News