Mata Vaishno Devi- नई दिल्ली से वैष्णो देवी कटड़ा के लिए चलेंगी दो विशेष ट्रेनें

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 09:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): त्योहारों के मौके पर भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों की अतिरिक्त भीडभाड़ को सुविधा देते हुए नई दिल्ली से श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच दो स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने की घोषणा की है। नई दिल्ली से 01633 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी 11 अगरूत को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात्रि 11.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12 बजे कटड़ा पहुंचेगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि वापसी दिशा में 01634 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा स्टेशन से नई दिल्ली के लिए 14 अगस्त से रात्रि 9.10 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वातानुकूलित तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी तथा ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

वहीं 04033 नई दिल्ली से श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी 12 अगस्त को रात्रि 11.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12 बजे कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04034 कटड़ा से नई दिल्ली के लिए 15 अगस्त को रात्रि 09.10 बजे चलकर अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्ली  पहुंचेगी। एसी और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी तथा ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News