Masik Shivratri 2021: ये अचूक उपाय फैमिली और लव लाइफ की हर समस्या करेंगे दूर
punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 07:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Masik shivratri 2021 July: आज 8 जुलाई, बृहस्पतिवार को आषाढ़ मास की शिवरात्रि पड़ रही है। प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि का पर्व पड़ता है। शिव और शक्ति के मिलन का यह दिन अति मंगलमय और शुभ फल देने वाला होता है। इस दिन माता पार्वती और भगवान शंकर दोनों की पूजा करने से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं विशेषकर विवाहित और अविवाहित जीवन में खुशियां मिलती हैं। शिवरात्रि पर्व स्त्री और पुरुष दोनों के पवित्र मिलन का प्रतीक है और इस दिन अगर ये दोनों ही भगवान शंकर व मां शक्ति की पूजा करते हैं तो उनका दांपत्य जीवन अति सुखदाई हो जाता है। शिवरात्रि की पूजा आराधना रात्रि के समय कई गुना ज्यादा फलदायक होती है इसलिए शिवरात्रि की रात को जागरण करके शिव पूजा करने से हर कार्य में सिद्धि प्राप्त होती है।
आषाढ़ मास की शिवरात्रि को भगवान शिव पर चंदन का इत्र चढ़ाएं और मनवांछित फलों की प्राप्ति करें।
शिवरात्रि पर भगवान शंकर और मां पार्वती दोनों को सुगंधित वस्तुओं जैसे की अगरबत्ती, चंदन, इत्र, गुलाब जल और कपूर यह सब अर्पित करने पर दांपत्य जीवन और फैमिली में खुशहाली बनी रहती है।
जिस घर में कलह-क्लेश रहता है, उन्हें शिवरात्रि के दिन सपरिवार भगवान शिव और मां शक्ति की आराधना करनी चाहिए और इस दिन दूध, दही व शहद समान मात्रा में चढ़ाएंना चाहिए। जिससे कि परिवार में शांति बनी रहे।
शिवरात्रि पर अधिक से अधिक शिव और शक्ति के मंत्रों का उच्चारण करने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।
मंत्र- या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करें। आंकड़े का फूल रात्रि के दूसरे पहर में शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करने पर घर में समृद्धि और कैरियर में सफलता प्राप्त होगी।
नीलम
neelamkataria0012@gmail.com