Market Astrology: इस सप्ताह मार्केट में हो सकती है हेर-फेर

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 09:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (2 से 8 जून तक) की शुरूआत में सितारों की पोजीशन में तीन बदलाव होते हैं-मंगल, बुध राशि बदलते हैं, जबकि बुध पश्चिम में अस्त भी होता है। इनके अतिरिक्त शुक्र, मंगल, सूर्य नक्षत्र पर अपनी स्थिति भी चेंज करते हैं। मंगल-बुध के राशि परिवर्तन के कारण ग्रह योग में दो बार फेरबदल होता है। 

इस तरह टूटते-बनते ग्रह योग तथा ग्रहों की स्थिति में नक्षत्रों पर होने वाले बदलाव को देखने से मालूम देता है कि आलोच्य सप्ताह के दौरान चूंकि जोरदार उथल-पुथल संभावित है, इसलिए सोच-समझ कर काम करना उचित रहेगा।

आलोच्य सप्ताह में कौन-सा रुख चलेगा, इसकी निर्भरता 3 जून को बनने वाले रुख पर होगी, इसलिए 3 तारीख के रुख को खास इम्पोर्टैंस देने की जरूरत होगी। 2 तथा 3 जून को बाजार झटका के साथ एक तरफ चल सकता है, ध्यान रहे-वैसे 7, 8 जून भी कमीबेशी हो सकती है।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाणा, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों तथा वनस्पति, सोना, चांदी, हीरे-जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों तथा बहुमूल्य धातुओं इत्यादि में 2 जून को किसी समय रेट टूट सकते हैं फिर 2 जून को ही सायं 7 बजे के बाद एक तरफा झटका संभावित है, फिर 3 जून के रुख को देखकर आगे काम करें। 7 तारीख सायं 5 बजे के उपरांत तथा 8 जून को मजबूती का रिएक्शन आएगा। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में 3 जून को तेजी रहने की सूरत में आगे सप्ताहांत तक तेजी बनी रहेगी।

शेयर मार्कीट में 2 तथा 3 जून दोनों दिनों के लिए किसी अच्छे मौके पर लगे एक तरफे फायदा दे सकते हैं। इसी तरह 8 जून को मजबूती का असर बना रहेगा। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी, सरसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 2 जून को मंदा का झटका आ सकता है। 3 जून के रेटों पर नजर रखें , क्योंकि यही असर आगे चलने की आशा होगी।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों व दालों इत्यादि में 2, 3, 7, 8 जून खास दिन समझें। हाजिर मार्कीट में कुछ अस्थिरता नजर आएगी। बाजार से बिकवाल तथा लिवाल दोनों मौजूद तो रहेंगे किन्तु दोनों काम करने से बचते नजर आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News