Market Astrology: गुरु वक्री और बुध उदय होंगे, कंसोलिडेट होगा बाजार
punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 11:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Market Astrology: पिछले सप्ताह हमने बाजार में शानदार तेजी देखी है और निफ्टी में 546 अंकों का शानदार उछाल आया है। लंबे समय के बाद निफ्टी का वीकली परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है और इस बीच एस्ट्रो साईकल में इस सप्ताह बुध भी उदय अवस्था में आ जाएंगे। बुध ट्रेड के कारक ग्रह हैं। शनि के वक्री अवस्था में मकर राशि में गोचर करने से मीन राशि में गोचर कर रहे गुरु पाप कर्तरी योग से बाहर हो गए हैं और इसका प्रभाव हमें बाजार पर नजर आ रहा है। गुरु इसी सप्ताह 29 जुलाई को मीन राशि में वक्री हो जाएंगे, जिसका निश्चित तौर पर सोने के दाम पर असर देखने को मिलेगा और यहां निचले स्तरों से अब खरीददारी देखने को मिल सकती है। इस बीच अगस्त में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थितियां थोड़ी अनुकूल होती नजर आ रही हैं और सप्लाई चेन की दिक्कतें दूर होने से महंगाई का प्रेशर थोड़ा कम होगा। जिस से बाजार को नई दिशा मिल सकती है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
अगले सप्ताह की बात करने से पहले आइए जानते हैं पिछले सप्ताह बाजार को लेकर हमारी गणना कैसी रही ? 18 जुलाई को चन्द्रमा के गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में रहने के कारण हमारी गणना बैंकिंग शेयरों में तेजी की थी और इस दिन बैंक निफ्टी में करीब 2 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिली। 19 जुलाई को चन्द्रमा के शनि के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में रहने के कारण हमारी गणना मेटल शेयरों में तेजी की थी और इस दिन हमने मेटल निफ्टी में 1 फीसदी के करीब तेजी देखी। 20 जुलाई को चन्द्रमा के रेवती नक्षत्र में रहने के कारण हमारी गणना आई टी शेयरों में तेजी की थी और इस दिन हमने निफ्टी आई टी में 3 प्रतिशत का शानदार उछाल देखा। 21 जुलाई को हमारी गणना होटल और लग्जरी कंपनियों के शेयरों में तेजी की थी और इस दिन हमने वेस्ट लाइट, बनारस होटल, बेस्ट ईस्टर्न काफी डे आदि लग्जरी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी। 22 जुलाई को हमारी गणना सिनेमा और लग्जरी से संबंधित कंपनियों के शेयरों में तेजी की थी और इस दिन साइन लाइन इण्डिया, इरोस इण्डिया, वी आर फिल्म्स जैसे शेयरों में तेजी देखने को मिली
18 जुलाई - बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली
19 जुलाई - मेटल शेयरों में शानदार उछाल आया
20 जुलाई - आई.टी शेयरों में शानदार तेजी देखने को आई
21 जुलाई - लग्जरी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई
22 जुलाई - फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों के शेयरों में तेजी
आइए अब बात करते हैं, अगले सप्ताह के बाजार के स्टार की। 25 जुलाई को जब बाजार खुलेगा तो चन्द्रमा मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र में होंगे। यह धन का नक्षत्र है लिहाजा हमें बाजार में तेजी देखने को मिलेगी और ख़ासतौर पर प्रापर्टी, डिफेन्स और फाइनेंस से संबंधित कंपनियों में तेजी देखने को मिल सकती है। 26 जुलाई को चन्द्रमा राहु के आर्द्र नक्षत्र में रहेंगे लिहाजा चढ़ाव नजर आएगा और बाजार में ऊपरी स्तरों पर दबाव देखने को मिल सकता है। इस दिन इंट्रा डे के ट्रेड ध्यान पूर्वक करें, इस दिन हमें एविएशन से संबंधित शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। 27 जुलाई को चन्द्रमा गुरु के पुनर्वसु नक्षत्र में रहेंगे लिहाजा हमें बाजार निशान के साथ कारोबार करता नजर आएगा और वित्तीय कंपनियों और बैंक के शेयरों पर ख़ास फोकस बन सकता है। 28 जुलाई को भारतीय बाज़ारों की एक्सपायरी होगी और चन्द्रमा इस दिन शनि के पुष्य नक्षत्र में रहेंगे मेटल कंपनियों के शेयरों पर फोकस बनता नजर आएगा हालांकि बाजार इस दिन थोड़ा दबाव में रह सकता है। 29 जुलाई को चन्द्रमा बुध के अश्लेषा नक्षत्र में रहेंगे और बुध इस दिन उदय अवस्था में आ जाएंगे, इसी दिन गुरु मीन राशि में वक्री हो जाएंगे लिहाजा हमें बाजार में तेजी नजर आ सकती है और नई पोजीशन बनती नजर आएंगी। इस दिन वित्तीय सेक्टर के अलावा आई टी की कंपनियों में खास फोकस बन सकता है
25 जुलाई- प्रापर्टी, डिफेन्स और फाइनांस शेयरों में तेजी रहेगी
26 जुलाई - एविएशन शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी
27 जुलाई - बैंक और वित्तीय शेयरों में तेजी आएगी
28 जुलाई - मेटल कंपनियों के शेयरों पर फोकस बनेगा
29 जुलाई -वित्तीय और आई टी कंपनियों में तेजी रहेगी
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल

सर्बिया में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- अभूतपूर्व परिवर्तन से गुजर रहा भारत, बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

MCD स्टेंडिंग कमेटी के नतीजे घोषित, AAP और बीजेपी ने 3-3 सीटें जीतीं