महाशिवरात्रि 2020ः आज चार प्रहर की पूजा में जरूर बोले ये मंत्र

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 12:55 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूम-धाम के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है। बहुत से लोग व्रत रखते हैं, लेकिन कई लोग निर्जल व्रत भी रखते हैं। किंतु जो निर्जल नहीं रख सकते वे फल आदि ले सकते हैं। इस वर्ष महाशिवरात्रि पर भक्त दिनभर भगवान की पूजा-अर्चना कर सकेंगे। शिवपुराण के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन प्रात:काल उठकर स्नान व नित्यकर्म से निवृत्त होकर भस्म का त्रिपुंड तिलक और गले में रुद्राक्ष की माला धारण कर शिवालय में जाएं और शिवलिंग का विधिपूर्वक पूजन करें। महाशिवरात्रि की रात चार प्रहर की पूजा की जाती है। कहते हैं कि जो कोई इंसान ये पूजा करता है उसकी हर इच्छा भोलेबाबा दूर कर देते हैं। इसी के साथ 4 प्रहर पूजा में बाले जाने वाले मंत्रों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। 
PunjabKesari
भगवान शिव के भोलेपन के बारे में सभी को पता है इसलिए भक्त इन्हें 'भोला' भी कहते हैं। मान्यता है कि शिवजी को प्रसन्न करने के लिए आपको बहुत सारी चीजों की जरूरत नहीं होती, बल्कि सच्चे मन और भाव से दिया गया एक फूल भी भगवान आशुतोष को प्रसन्न कर सकता है।
Follow us on Twitter
4 प्रहर के 4 मंत्र
महाशिवरात्रि के प्रथम प्रहर में संकल्प करके शिवलिंग को दूध से स्नान करवाकर 'ॐ हीं ईशानाय नम:' का जाप करना चाहिए।
Follow us on Instagram
द्वितीय प्रहर में शिवलिंग को दही से स्नान करवाकर 'ॐ हीं अधोराय नम:' का जाप करें।
PunjabKesari
तृतीय प्रहर में शिवलिंग को घृत से स्नान करवाकर 'ॐ हीं वामदेवाय नम:' का जाप करें।

चतुर्थ प्रहर में शिवलिंग को शहद से स्नान करवाकर 'ॐ हीं सद्योजाताय नम:' मंत्र का जाप करना करें।
PunjabKesari
महाशिवरात्रि पर शिव अराधना से प्रत्येक क्षेत्र में विजय, रोग मुक्ति, अकाल मृत्यु से मुक्ति, गृहस्थ जीवन सुखमय, धन की प्राप्ति, विवाह बाधा निवारण, संतान सुख, शत्रु नाश, मोक्ष प्राप्ति और सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News