महाकालेश्वर मंदिर: सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 12:32 PM (IST)

मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर के शिवलिंग के क्षरण को रोकने के लिए प्रशासन ने शिवलिंग पर हाथ से पंचामृत मलने पर रोक लगा दी है।  साथ ही शिवलिंग पर अभिषेक के दौरान चढ़ाने के लिए अब मात्र सवा लीटर दूध का इस्तेमाल किया जाएगा।  मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं संयुक्त कलेक्टर एस एस रावत ने कल पुजारियों के साथ मंदिर व्यवस्था के बारे में चर्चा की। 


मंदिर में बढ़ती दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए निर्णय लिया गया कि शिवलिंग का क्षरण रोकने दर्शनार्थियों द्वारा चढ़ाए जाने वाले पंचामृत को शिवलिंग पर हाथ से मला नहीं जाएगा। साथ ही अभिषेक करने वाले श्रद्धालु मात्र सवा लीटर दूध का ही इस्तेमाल करेंगे।


प्रशासक श्री रावत ने बताया कि मंदिर परंपराओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि अभिषेक, पूजन और पंचामृत सामग्री की गुणवत्ता ठीक हो ताकि शिवलिंग का क्षरण रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News