Maha Shivaratri 2020: ये है व्रत खोलने का शुभ समय

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 08:54 AM (IST)

Follow us on Instagram

आज शनिवार, 22 फरवरी माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। चतुर्दशी तिथि के स्वामी भगवान शिव को ही माना जाता है। अत: इस दिन भी महाशिवरात्रि व्रत करना उत्तम फल देता है। जो भक्त किसी कारणवश कल पूजा नहीं कर पाए वे आज भी शिव पूजा कर सकते हैं। पंचांग मतभेद के चलते और अपनी-अपनी मान्यता के अनुसार बहुत सारे स्थानों पर शिव भक्त आज भी व्रत करेंगे। जिन भक्तो ने कल व्रत कर लिया है। वो आज पारण करेंगे। 

PunjabKesari Maha Shivaratri 2020

व्रत खोलने का शुभ समय- जिन शिव भक्तो ने कल व्रत रखा था, वो आज यानि 22 फरवरी की सुबह 6:57 मिनट से लेकर दोपहर 3:22 मिनट तक पारण कर सकते हैं।

PunjabKesari Maha Shivaratri 2020

धर्मसिन्धु ग्रंथ के पृष्ठ 126 में बताया गया है- यदि चतुर्दशी तिथि रात के तीनों प्रहरों से पहले ही समाप्त हो जाए तो पारण उस तिथि के अंत में करते हैं और यदि वह तिथि तीनों प्रहरों से आगे बढ़ जाए तो मध्य में ही सूर्योदय होने पर पारण कर लेना चाहिए। ध्यान रखें, चतुर्दशी तिथि रात के तीन प्रहरों से पहले समाप्त हो जाए तो ऐसी स्थिति में पारण चतुर्दशी के मध्य में ही कर लेना चाहिए, बजाय कि उसके अंतिम दौर में। 

PunjabKesari Maha Shivaratri 2020

गुडलक के लिए आज करें ये काम
रोगों को दूर करने और उत्तम स्वास्थय के लिए सफ़ेद रंग के शिवलिंग पर अभिषेक करें।
सफलता प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं।
पर्स को धन से हरा-भरा रखने के लिए शिवलिंग पर चांदी का टुकड़ा चढ़ा कर पर्स या जेब में रखें।
जॉब और बिजनेस में तरक्की के लिए प्रदोषकाल में शिवलिंग पर शुद्ध घी का दीप और सुगंधित धूप करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News