20 फीट का कुंड बुझा सकता है दुनिया की प्यास, कभी खत्म नहीं होता इसका पानी

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 05:33 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चमत्कार को पूरी दुनिया नमस्कार करती है और ऐसा ही एक चमत्कार के बारे में हम आपको बताने जा रहे है, जो मध्यप्रदेश के रायसेन से जुड़ा हुआ है। जीं हां, यहां की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार यहां एक छोटा सा कुंड हैं, जिससे एक अनोखा ही चमत्कार की गाथा जुड़ी हुई है। जिसका न तो अब तक कोई जवाब मिला है। और न ही उसके सामने कोई तर्क टिक पाता है। दरअसल घने जंगल के बीच पहाड़ी किनारे बने इस छोटे से कुंड की खास बात यह है कि इसका पानी कभी सूखता नहीं है। चाहे इसमें से कितना भी पानी निकाला जाए या फिर कितना भी गरम मौसम हो। यहां के स्थानीय लोगों का तो कहना है कि गर्मी के मौसम में चाहे गांव में पूरे ट्यूबवेल और कुएं सूख जाएं। लेकिन इस कुंड का पानी कभी भी नहीं सूखता।
PunjabKesari, Kunds, wells, miracles, miraculous wells, temples, ancient temples, Madhya Pradesh, Punjab Kesari, Religious kund, magical kund at Raisen, Dharmik Sthal, Religious place in india, hindu teerth sthal
यही कारण है कि यह कुंड वर्तमान समय में लोगों की आस्था का विषय बन हुआ है इतना ही नहीं दूर दूर से लोग यहां पर आते हैं और कुंड का पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं।  इस कुंड का पानी कभी खत्म क्यों नहीं होता।इसके पीछे एक विशेष मान्यता है।दरअसल इस कुंड से ऊपर पहाड़ पर एक गुफा है। गुफा के अंदर शंकर जी  का एक प्राचीन मंदिर है।कई साल पहले इस मंदिर में एक मौनी बाबा रहते थे।जो कई किलोमीटर दूर जाकर नर्मदा से पानी लाते थे।और भगवान शंकर को नहलाते थे।
PunjabKesari, Kunds, wells, miracles, miraculous wells, temples, ancient temples, Madhya Pradesh, Punjab Kesari, Religious kund, magical kund at Raisen, Dharmik Sthal, Religious place in india, hindu teerth sthal
भगवान भोले एक दिन उनकी इस तपस्या से प्रसन्न हुए और बाबा की सहूलियत के लिए भगवान के आशीर्वाद से यहां पर यह कुंड प्रकट हो गया। यह भी कहा जाता है कि यह कुंड  का कनेक्शन  नर्मदा  जी से है कुंड मैं पानी नर्मदा जी से आता है। मंदिर में रहने वाले पुजारी चरणदास बताते हैं।कि मैं 27 साल से यहां पर हूं मैंने आज तक इस कुंड को कभी खाली नहीं देखा है। पंजाब केसरी के लिए नसीम अली की रिपोर्ट प्राचीन और प्राकृतिक कुंड की सच्चाई क्या है। यह तो शोध का विषय है। लेकिन इस चमत्कार से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता।जो सैंकड़ों सालों से लोगों के आश्चर्य का विषय बना हुआ है।

PunjabKesari, Kunds, wells, miracles, miraculous wells, temples, ancient temples, Madhya Pradesh, Punjab Kesari, Religious kund, magical kund at Raisen, Dharmik Sthal, Religious place in india, hindu teerth sthal


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News