कोरोना कहर: चिंतपूर्णी मंदिर में अब पुजारियों की एंट्री भी बंद

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 09:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चिंतपूर्णी (राजन): प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल मंदिर के अंदर पुजारियों के जाने पर भी मंदिर प्रशासन ने रोक लगा दी है।
PunjabKesari, Maa Chintpurni Temple, Corona Virus, Corona, Covid 19, चिंतपूर्णी मंदिर, Priest entry Closed, Priest Entry Also Closed in Chintpurni, Dharmik Sthal, Religious Place in india
यह रोक 5 दिन के लिए होगी और 5 दिन के बाद पुजारी मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। हालांकि मंदिर प्रशासन के आदेशों के बाद शनिवार से 5 दिन तक सिर्फ 2 ही पुजारी सुबह-शाम की आरती व पूजा-अर्चना करेंगे।
PunjabKesari, Maa Chintpurni Temple, Corona Virus, Corona, Covid 19, चिंतपूर्णी मंदिर, Priest entry Closed, Priest Entry Also Closed in Chintpurni, Dharmik Sthal, Religious Place in india
बता दें हर साल श्रावण मास में विशेष रूप से चिंतपूर्णी में मेले लगते हैं। जिस दौरान दूर-दूर से लोग माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने आते हैँ। मगर इस बार कोरोना के चलते भगवान शंकर के पावन माह में भी तमाम शिवालयों के साथ-साथ देवी मां के शक्तिपीठ भी खाली पाए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News