Lohri 2022: घरों में रहकर मनाई लोहड़ी लोगों ने याद किया दुल्ला भट्टी को

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 10:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): सुंदर मुंदरिए हो/तेरा कौन बेचारा हो/दुल्ला पठी वाला हो/दुल्ले ने धी ब्याई हो/ जैसे लोहड़ी के पारंपरिक गीतों के साथ राजधानी में लोगों ने अपने घरों के बाहर ही आग जलाकर लोहड़ी का पवित्र त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया और दुल्ला भट्टी को याद किया। 

मालूम हो कि लोहड़ी का त्योहार सार्वजनिक रूप से मनाया जाने वाला त्योहार होता है जहां पूरे गांव या मोहल्ले के लोग एक साथ एकत्र होकर इसे मनाते हैं लेकिन कोरोना के चलते शारीरिक दूरी के नियम व लगातार बढ़ते आंकड़ों ने लोगों को अलग-अलग रहकर अपने घरों में ही लोहड़ी का त्योहार मनाने के लिए मजबूर कर दिया। 

बता दें कि लोहड़ी का त्योहार उन लोगों के लिए खास महत्व रखता है जिनकी नई-नई शादी होती है या फिर घर में बच्चे का जन्म होता है। खासकर पंजाब में इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। राजधानी में भी तिलक नगर, विष्णु गार्डन, पटेल नगर, राजौरी गार्डन, तिलक विहार, विकासपुरी सहित पंजाबी बहुल इलाकों में बड़े ही धूमधाम से लोहड़ी मनाई जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News