मंगलवार को नहीं रखा इन बातों का ध्यान तो पानी की तरह बह जाएगा आपका पैसा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 01:18 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 
ज्योतिष व धार्मिक शास्त्रो में मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान जी को समर्पित है। साथ ही साथ सप्ताह का दूसरा दिन ग्रहों में सबसे क्रूर कहे जाने वाले मंगल ग्रह को समर्पित है। ज्योतिष मान्यताएं हैं कि इस दिन बजरंगबली की पूजा-अराधना व व्रत आदि करने से उनकी कृपा के साथ-साथ कुंडली में मौजूद मंगल दोष से राहत मिलती है। तो अगर आपकी कुंडली में भी मंगल की स्थिति अशुभ हो तो आपको बता दें आज हम आपको ऐसे कुछ उपाय बताने वाले हैं जिन्हें करने से आपके जीवन में मंगल दोष से उत्पन्न हुई समस्याएं हमेशा हमेशा के लिए दूर होती हैं। 
PunjabKesari, Tuesday, Tuesday Special, Tuesday Tips, Mangal Grah, Marsm, Mangal Grah Effect, mangal grah ke prabhav, mangal grah ke upay, mangal grah astrology, mangal grah ke dosh, Jyotish Gyan, Astrology in hindi
बता दें ज्योतिष शास्त्र में मंगल देव को भूमि, सेना, क्रोध, लड़ाई-झगड़ आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल की स्थिति खराब होती है, उसके वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में जातक को मंगलवार के दिन कुछ खास काम करने से बचना चाहिए। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो काम- 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन किसी भी व्यक्ति को उड़द की दाल का सेवन करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है इस दिन उड़द की दाल खाने से शनि मंगल का संयोग बनता है, दो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उड़द का शनि देव से संबंध होता है। 
PunjabKesari, Tuesday, Tuesday Special, Tuesday Tips, Mangal Grah, Marsm, Mangal Grah Effect, mangal grah ke prabhav, mangal grah ke upay, mangal grah astrology, mangal grah ke dosh, Jyotish Gyan, Astrology in hindi

चूंकि ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है प्रत्येक ग्रह का संबंध रिश्तों से होता है, मंगल ग्रह का संंबंध बड़ा भाई से होता है। इसलिए कहा जाता है इस दिन व्यक्ति को किसी भी हालात में अपने भाई से किसी तरह का विवाद नहीं करना चाहिए। कहा जाता है इससे कुंडली में मंगल की स्थिति खराब होती है, जिसकी वजह से पारिवारिक परेशानियां बढ़ती हैं। 

कुछ लोग इस दिन दाढ़ी बनवाना, नाखून कांटना, बाल धोना आदि जैसे कार्य भी कर लेते हैं। ज्योतिष शास्त्र के लिहाज़ से इस दिन ये काम करना अशुभ होता है। इससे भी कुंडली में मंगल की स्थिति खराब होती है। इसके अलावा जो लोग इस दिन मछली खरीदते हैं तथा उसका सेवन करते हैं धीरे-धीरे उनका धन पैसे की तरह बह जाता है।
PunjabKesari, Tuesday, Tuesday Special, Tuesday Tips, Mangal Grah, Marsm, Mangal Grah Effect, mangal grah ke prabhav, mangal grah ke upay, mangal grah astrology, mangal grah ke dosh, Jyotish Gyan, Astrology in hindi
इन सभी के अतिरिक्त इस दिन किसी भी व्यक्ति को काल रंग के नए वस्त्र खरीदने नहीं चाहिए। और संभव हो तो इस दिन ऐसे वस्त्र पहनने से भी परहेज करना चाहिए। इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना अति शुभ माना जाता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News