बड़ी खुशखबरी- बाबा विश्वनाथ के लिए तैयार किया गया 25 किलो चांदी का पलंग

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 03:38 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सावन का पावन मास चल रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार न केवल देश में बल्कि विदेशों में भोलेनाथ के शिव भक्त बड़ी ही धूम-धाम से इस मास को मनाते हैं। हर जगह शिव शंकर के जयकारे सुनाई देते हैं। तो वहीं इस बीच शिव भक्तों के लिए दो बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जी हां, बता दें कि सिगरा स्थित जिस नाटकोट्टाई नगर क्षेत्र की पवित्र जमीन पर 20 सालों से अवैध कब्जा था। उस पर बीते दिनों वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने कार्यवाही कर 24 घंटे में इस पवित्र जमीन से गुंडों का कब्जा हटा दिया है। जिसके चलते श्री काशी नाटकोंट्टई नगर क्षेत्रम प्रबंध सोसायटी ने वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर को बाबा के शयन के लिए एक सुनहरा चांदी का बिस्तर दान में दिया है। तो हुई न ये दो बड़ी खुशखबरी की बात। आइए बताते हैं इसी से जुड़ी पूरी जानकारी- 

PunjabKesari kashi vishwanath, kashi vishwanath mandir, kashi vishwanath temple, kashi vishwanath mandir varanasi, kashi vishwanath mandir news, kashi vishwanath mandir darshan, kashi vishwanath mandir shivling, kashi vishwanath mandir updates, kashi vishwanath mandir mein chandi ka palang

बताया जा रहा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर जिस पलंग पर शयन आरती के बाद बाबा विश्वनाथ विश्राम करते हैं उस पलंग को बदला जा रहा है। श्रीकाशी नाटकोंट्टई सोसायटी ने 25 किलो एक नया चांदी का पलंग मंदिर को दान में दिया है। जिसकी कीमत लगभग 12 लाख है। समाने आई चांदी के पलंग की तस्वीरों को देखने पर प्रतीत होता है कि ये पलंग बेहद मन मोह लेने वाला है। 
PunjabKesari kashi vishwanath, kashi vishwanath mandir, kashi vishwanath temple, kashi vishwanath mandir varanasi, kashi vishwanath mandir news, kashi vishwanath mandir darshan, kashi vishwanath mandir shivling, kashi vishwanath mandir updates, kashi vishwanath mandir mein chandi ka palang
 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari

बताते चलें कि सावन के महीने में ही यह पलंग गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा और बाबा के शयन आरती के बाद बाबा इसी पलंग पर विश्राम करेंगे। इसी बीच बता दें कि विश्व कल्याण की कामना के साथ श्रीकाशी नाटकोंट्टई नगर क्षेत्रम प्रबंध सोसायटी की ओर से विश्व कल्याण की कामना के साथ श्रीकाशी नाटकोंट्टई नगर क्षेत्रम प्रबंध सोसायटी की ओर से  3 दिन का महारुद्र यज्ञ किया जा रहा है। 24 जुलाई यानी कल यज्ञ पूरा होने के बाद कलश यात्रा निकाल कर अभिमंत्रित गंगाजल से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। फिर उन्हें चांदी का नया आसन अर्पित किया जाएगा। जिस पर बाबा विश्वनाथ शयन आरती के बाद विश्राम करेंगे।
PunjabKesari kashi vishwanath, kashi vishwanath mandir, kashi vishwanath temple, kashi vishwanath mandir varanasi, kashi vishwanath mandir news, kashi vishwanath mandir darshan, kashi vishwanath mandir shivling, kashi vishwanath mandir updates, kashi vishwanath mandir mein chandi ka palang


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News