करवा चौथ 2019: कैसे शुरू हुई छलनी से चांद देखने की परंपरा ?

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 05:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की शरूआत होते ही त्योहारों की लड़ी लग जाती है। शरद पूर्णिमा से कार्तिक महीना आरंभ हो जाता है। उसके बाद करवा चौथ का पर्व बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। ज्यादातर ये पर्व उत्तर भारत में ही मनाया जाता है। कहते हैं कि औरतेंं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए इस व्रत को करती हैं। बता दें कि ये व्रत कुंआरी कन्याएं भी मनचाहे वर के लिए रख सकती हैं। औरतें इस दिन पूरे 16 श्रृंगार ककरके शाम के समय तैयार होती हैं और फिर रात के समय चांद को अर्घ्य देकर ही व्रत खोलती हैं। लेकिन कभी किसी ने ये सोचा है कि चन्द्रमा को देखकर ही क्यों खोला जाता है व्रत, अगर नहीं तो चलिए जानते हैं इसके पीछे जुड़ी मान्यता के बारे में।  
PunjabKesari
धार्मिक आधार 
अगर देखा जाए तो चंद्रमा भगवान ब्रह्मा का रूप है और एक मान्यता यह भी है कि चांद को दीर्घायु का वरदान प्राप्त है और चांद की पूजा करने से दीर्घायु प्राप्त होती है। साथ ही चद्रंमा सुंदरता और प्रेम का प्रतीक भी होता है, यही कारण है कि करवा चौथ के व्रत में महिलाएं छलनी से चांद को देखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है। 
PunjabKesari
पौराणिक कथा
एक साहूकार की बेटी ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था पर अत्यधिक भूख की वजह से उसकी हालत खराब होने लगी थी, जिसे देखकर साहूकार के बेटों ने अपनी बहन से खाना खाने को कहा लेकिन साहूकार की बेटी ने खाना खाने से मना कर दिया। भाइयों से बहन की ऐसी हालत देखी नहीं गई तो उन्होंने चांद के निकलने से पहले ही एक पेड़ पर चढ़कर छलनी के पीछे एक जलता हुआ दीपक रखकर बहन से कहा कि चांद निकल आया है। बहन ने  भाइयों की बात मान ली और दीपक को चांद समझकर अपना व्रत खोल लिया और व्रत खोलने के बाद उनके पति की मुत्यु हो गई और ऐसा कहा जाने लगा कि असली चांद को देखे बिना व्रत खोलने की वजह से ही उनके पति की मृत्यु हुई थी। तब से अपने हाथ में छलनी लेकर बिना छल-कपट के चांद को देखने के बाद पति के दीदार की परंपरा शुरू हुई ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News