आज के दिन करेंगे ये काम तो आप भी हो सकते हैं मालामाल

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 02:30 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू धर्म से संबंध रखने वाले लोगों को इतना तो पता ही होगा कि इसमें प्रत्येेक देवी-देवता को अलग अलग दिन समर्पित है। इसके अनुसार शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी का माना जाता है। यही कारण है इस दिन लोग खासतौर पर माता रानी का पूजन करते हैं ताकि उन पर इनकी कृपा बरस सके। परंतु जैसे कि आप में बहुत से लोगों को ये समस्या बताते हुए सुना जाता है कि उन्हें इतना समय नहीं मिल पाता कि वो विधिवत मां का पूजन कर सके। जिस कारण उनका ये सवाल बना रहता है कि ऐसी परिस्थिति में क्या करना चाहिए। तो हो सकता है आपको आपके इस प्रश्न का उत्तर आज मिल जाए। जी हां, धार्मिक ग्रंथों के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र में भी ऐसी कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से आपको संपूर्ण पूजा का फल मिल सकता है। और अब इतना तो आप यकीनन जानते होंगे कि इनकी कृपा होगी तो आपके जीवन में धन को लेकर किसी भी तरह की कमी नहीं आएगी। 

आइए जानें वो कौन से ऐसे काम हैं जिनको करने से आप बड़ी सरलता से देवी लक्ष्मी की कृपा के पात्र बन सकते हैं- 
PunjabKesari, Devi Lakshmi, देवी लक्ष्मी, Goddess Lakshmi, Goddess Lakshmi Upay, Goddess lakshmi mantra, Jyotish Remedy, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र
पीला कपड़ा, पांच पीली कौड़ी और केसर-
देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार एक पीले कपड़े में पांच कौड़ी, थोड़ा सा केसर तथा एक चांदी का सिक्का बांध लें। फिर इस कपड़े में बंधे सिक्के को अपने घर की तिज़ोरी में रख दें।  माना जाता है इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में घर में धन का आगमन शुरू हो जाता है। 
 
कुंवारी कन्याओं को खिलाएं ये मिष्ठान-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन तीन कुंवारी कन्याओं को खीर खिलाएं। संभव हो तो उन्हें दक्षिणा भी दें साथ ही साथ पीले वस्त्र भी भेंट स्वरूप में भेंट दें। कहा जाता है धार्मिक शास्त्रों में कुंवारी कन्याओं को मां का ही रूप माना जाता है।
PunjabKesari, Devi Lakshmi, देवी लक्ष्मी, Goddess Lakshmi, Goddess Lakshmi Upay, Goddess lakshmi mantra, Jyotish Remedy, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र
दीया जलाएं
वास्तु और ज्योतिष शास्त्र दोनों के अनुसार शुक्रवार के दिन ईशान कोण में गाय के घी में लाल रंग के सूती धागे का दीपक जलाना शुभ माना जाता है। कुछ ही दिनों में आपको इसका प्रभाव दिखने लगेगा।

दक्षिणावर्ती शंख में जल
इस दिन  भगवान विष्णु का दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर अभिषेक करें। मान्यता है ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे खुश हो जाएंगी और धन कि वर्षा करेंगी।
PunjabKesari, Devi Lakshmi, देवी लक्ष्मी, Goddess Lakshmi, Goddess Lakshmi Upay, Goddess lakshmi mantra, Jyotish Remedy, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News