Budget 2020: वित्त मंत्री की पीली साड़ी का खुला राज़

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 07:06 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कपड़े पहनते वक्त इंसान केवल अपनी पंसद देखता है, ज़ाहिर सी बात है हर इंसान की यही सोच होती है। मगर अगर इस बात को ज्योतिष शास्त्र की दृष्टिकोण से देखा जाए तो कपड़ो केवल पसंद से नहीं और बल्कि हमारे जीवन में होने वाली कुछ मुख्य घटनाओं से भी जोड़े जाते हैं। जी हां, ज्योतिष शास्त्र में हर रंग को ग्रहों से जोड़ा गया है यानि हर ग्रह का अपना एक रंग है, जो मानव जीवन को प्रभावित करता है। माना जाता है कि अगर व्यक्ति अपनी कुंडली के ग्रहों मुताबिक या दिन वार के मुताबिक क्योंकि सप्ताह के 7 दिनों ग्रहों से जुड़े हैं, के अनुसार कपड़े पहनता है तो उसे अपने जीवन में शुभ फल प्राप्त होने लगते हैं। जिसका अनुभव उसे खुद ही हो जाता है। 
PunjabKesari, Budget, Budget 2020, बजट 2020, बजट, वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण, Finance Minister, Nirmala Sitaraman, Parliament, Jyotish Gyan, Jyotish Shastra, Astrology
आज यानि 02 फरवरी, 2020 शनिवार को संसद मे वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा बजट पेश किया गया जिस दौरान उन्होंने पीली साड़ी पहनी। ये पहला नहीं था इन्होंने संसद में बजट पेश किया इससे पहले इन्होंने पहले जुलाई2019 में पर्पल कलर की साड़ी में बजट पेश किया था। हालांकि इससे पहले बजट डॉक्यूमेंट के साथ मजेंटा रंग की साड़ी में नज़र आईं थी। परंतु आज पीली साड़ी में बजट पेश करने का ये इनका पहला मौका था। इस दौरान जिस चीज़ ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वो था इनके द्वारा बस्ते में बजट दस्तावेजों को रखकर लाना। इसकी तुलना परंपरागत भारतीय बहीखातों के बस्ते से की गई। इस पर भारत का राजकीय अशोक चिन्ह अंकित था। बता दें इससे पहले वित्तमंत्री परंपरागत रूप से चमड़े के गाढ़े कत्थई रंग के ब्रीफकेस में बजट दस्तावेज लाते थे। 
PunjabKesari, Budget, Budget 2020, बजट 2020, बजट, वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण, Finance Minister, Nirmala Sitaraman, Parliament, Jyotish Gyan, Jyotish Shastra, Astrology
ज्योतिष दृष्टिकोण से देखें तो शनिवार को वित्त मंत्री द्ववारा पीले रंग की साड़ी पहनकर बजट पेश करने का अपना महत्व है। दरअसल ज्योतिष शास्त्र में रंग को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, जो गुरु ग्रह का रंग है, गुरु हमारे भाग्य को जगाने वाला ग्रह माना जाता है। आगे बताते चलें कि ज्योतिष में गुरू वित्त के कारक भी हैं। ऐसा कहा जाता है जिस जातक की कुंडली में गुरु की स्थिति अच्छी होती है उसे जिंदगी में कभी वित्तीय संकटों का सामना नहीं करना पड़ता। इसके अलावा कहा ये भी जाता है कि बृहस्पति के साथ-साथ पीला रंग सूर्यदेव तथा मंगल और जैसे ग्रहों का भी प्रतिनिधित्व करता है। तो ऐसा माना जा रहा है कि वित्त मंत्र निर्मला सीतारमण द्वारा पीली साड़ी पहने जाने का एक मुख्य कारण ये भी हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News