आचार्य काशीराम व खजान चंद जी ने समाज को सेवा व शिक्षा के लिए प्रेरित किया : साध्वी डॉ. अर्चना

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 12:21 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
खन्ना: भारत केसरी आचार्य श्री काशीराम जी महाराज व समाज सुधारक क्रांतिशील पूज्य श्री खजान चंद जी महाराज के. 78वें पुण्य स्मरण दिवस पर बोलते हुए साध्वी डा. श्री अर्चना जी म. ने कहा, ‘‘दोनों महापुरुष संयम के पर्याय थे। लब्धियों व सिद्धियों से सम्पन्न योगी थे। 

अपने जीवन काल में उन्होंने सुप्त समाज को सेवा व शिक्षा के प्रति जागृत किया तथा जगह-जगह स्कूल-कालेज व धर्मस्थानों का निर्माण करवाया। सम्पूर्ण भारत की पदयात्रा करते हुए सर्वत्र अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह का प्रचार व प्रसार करके लाखों लोगों को निर्व्यसनी व शाकाहारी बनाकर उन्हें स्वस्थ चिंतन दिया।’’

मंच का संचालन रमेश जैन ने किया। साध्वी माधवी जी व भाव दीक्षिता साक्षी जैन ने भजनों के माध्यम से श्रद्धासुमन समर्पित किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News