खुद को अमीर और भाग्यशाली समझने वाले अवश्य पढ़ें ये कथा

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 10:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

एक दिन एक अमीर व्यक्ति अपने बेटे को एक गांव की यात्रा पर ले गया। वह अपने बेटे को यह बताना चाहता था कि वे कितने अमीर और भाग्यशाली हैं जबकि गांवों के लोग कितने गरीब हैं। उन्होंने कुछ दिन एक गरीब के खेत पर बिताए और फिर अपने घर वापस लौट गए।

PunjabKesari inspirational story

घर लौटते वक्त रास्ते में उस अमीर व्यक्ति ने अपने बेटे को पूछा, ‘‘तुमने देखा लोग कितने गरीब हैं और वे कैसा जीवन जीते हैं?’’

PunjabKesari inspirational story

बेटे ने कहा, ‘‘हां मैंने देखा, हमारे पास एक कुत्ता है और उनके पास 4 हैं, हमारे पास एक छोटा-सा स्वीमिंग पूल है और उनके पास एक पूरी नदी है, हमारे पास रात को जलाने के लिए विदेशों से मंगवाई हुई कुछ महंगी लालटेन हैं और उनके पास रात को चमकने वाले अरबों तारे हैं, हम अपना खाना बाजार से खरीदते हैं जबकि वे अपना खाना खुद अपने खेत में उगाते हैं, हमारा एक छोटा-सा परिवार है जिसमें 5 लोग हैं जबकि उनका पूरा गांव परिवार है, हमारे पास खुली हवा में घूमने के लिए एक छोटा-सा गार्डन है और उनके पास पूरी धरती है, जो कभी समाप्त नहीं होती, हमारी रक्षा करने के लिए हमारे घर के चारों तरफ बड़ी-बड़ी दीवारें हैं और उनकी रक्षा करने के लिए उनके पास अच्छे-अच्छे दोस्त हैं।’’

PunjabKesari inspirational story

अपने बेटे की बात सुनकर अमीर व्यक्ति कुछ बोल नहीं पा रहा था। बेटे ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा, ‘‘धन्यवाद पिता जी, मुझे यह बताने के लिए कि हम कितने गरीब हैं।’’

PunjabKesari inspirational story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News