हनुमान जी को खुश करने का ये है सबसे सरल तरीका, क्या आप जानते हैं?
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 10:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
समस्त दुःखों को दूर करें वो हैं बजरंगबली
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम का हल पल करते वो जाप हैं
सकल सृष्टि के कर्ता श्री हनुमान हैं
धार्मिक शास्त्रों में प्रत्येक देवी-देवताओं को सप्ताह का एक-एक दिन समर्पित है। जिसके अनुसार दिन के अनुसार इनकी पूजा करना लाभाकरी माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार को श्री राम के परम भक्त श्री हनुमान जी की पूजा का विधान बताया गया है। साथ ही मंगलवार से मंगल ग्रह का संबंध भी माना जाता है। ज्योतिष विशेषज्ञों का मानना है मंगल ग्रह से शुभ फल व हनुमान जी की कृपा पाने के लिए साथ ही साथ संकटों से मुक्ति पानी हो तो मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने चाहिए। क्योंकि हिंदू धर्म में कहा गया है कि जो संकटग्रस्त व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करता है तो उस व्यक्ति की जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और उसकी किस्मत बदल जाती है।
मंगलवार को इन कामों से बदल सकती है आपकी लाइफ-
बजंरगबली जी के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगुठे से लेकर माता सीता के श्री रूप के श्री चरणों में लगाने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
मंगलवार के दिन सुबह धागे में चार मिर्च नीचे, तीन मिर्च ऊपर और बीच में एक नींबू पिरोकर घर और व्यवसाय के दरवाज़े पर लटकाने से नकारात्मकता का नश होता है और सकारात्मकता का संचार होता है। बता दें मंगलवार के अलावा ये उपाय शनिवार को भी कर सकते हैं।
अगर घर के किसी सदस्य को किसी की बुरी नज़र लगी हो तो काले तिल, जौ का आटा और तेल मिला कर आटा गूंथ लें। इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर तेल और गुड़ लगाकर कर उस पर से 7 बार वार दें और बाद में इस मिश्रण को भैंसे को खिला दें। उपरोक्त उपाय के तरह ये उपाय भी शनिवार को कर सकते हैं।
अगर घर में सबसे छोटा बच्चा अधिक रोता हो तो मंगलवार के दिन जिस पलंग पर बच्चा सोता है उस पर नीलकंठ का पंख लगा दें। माना जाता है इससे शीघ्र ही बच्चे का रोना समाप्त हो जाता है।
इसके अलावा अगर बच्चा सोते समय अचानक डर जाता हो तो मंगलवार या रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा बच्चे के सिरहाने रख दें। इससे वो आराम की नींद ले पाता है।
मंगलवार व शनिवार के दिन हनुमान जी के मन्दिर में जाकर उनके श्री रूप के कंधों पर से सिंदूर लाकर नज़र लगे व्यक्ति के भाल-प्रदेश पर लगाने से से नजर का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
मंगलवार की शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
जीवन की समस्त समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी के मंदिर में जाकर और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना लाभकारी होता है।