सफलता की उड़ान भरने के लिए हाथ आए अवसर की करें पहचान

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 02:52 PM (IST)

एक बार एक ग्राहक चित्रों की दुकान पर गया। उसने वहां पर अजीब से चित्र देखे। पहले चित्र में चेहरा पूरी तरह बालों से ढका हुआ था और पैरों में पंख थे। एक अन्य चित्र में सिर पीछे से गंजा था। 

 

ग्राहक ने पूछा, ‘‘यह चित्र किसका है?’’ 

 

दुकानदार ने कहा, ‘‘अवसर का।’’

 

ग्राहक ने पूछा, ‘‘इसका चेहरा बालों से ढका क्यों है?’’ 

 

दुकानदार ने कहा, ‘‘क्योंकि अक्सर जब अवसर आता है तो मनुष्य उसे पहचानता नहीं है।’’ 

 

ग्राहक ने पूछा, ‘‘और इसके पैरों में पंख क्यों हैं?’’ 

 

दुकानदार ने कहा, ‘‘वह इसलिए कि यह तुरंत वापस भाग जाता है, यदि इसका उपयोग न हो तो यह तुरंत उड़ जाता है।’’ 

 

ग्राहक ने पूछा, ‘‘और यह दूसरे चित्र में पीछे से गंजा सिर किसका है?’’

 

दुकानदार ने कहा, ‘‘यह भी अवसर का है। यदि अवसर को सामने से ही बालों से पकड़ लेंगे तो वह आपका है। अगर आपने उसे थोड़ी देरी से पकडऩे की कोशिश की तो पीछे का गंजा सिर हाथ आएगा और वह फिसलकर निकल जाएगा।’’ 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News