आपका राशिफल- 8 अप्रैल, 2020

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 10:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 8 अप्रैल, बुधवार चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया पूर्णिमा तिथि है। जो प्रात 8:5 तक रहने वाली थी तत्पश्चात वैसाख कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ हो गया है। अब कल सुबह 3:3 तक राज योग रहने वाला है साथ-साथ चित्रा नक्षत्र भी रहेगा। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Horoscope news in hindi

शास्त्रानुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को एकादश रुद्रावतार हनुमानजी का जन्म हुआ था। पंचांग अनुसार हनुमानजी का जन्म पुर्णिमा तिथि और हस्त नक्षत्र के संयोग मे हुआ था। ज्योतिषशास्त्र अनुसार सूर्य, शनि व राहु के दोषों के निवारण हेतु हनुमान आराधना विशेष मानी जाती है। चैत्र मास की पूर्णिमा पर हस्त नक्षत्र मिलने पर हनुमान जयंती का आध्यात्मिक प्रभाव बढ़ जाता है। इस दिन विशेष रूप से की गई हनुमान साधना रोग, शोक व दुखों को मिटाकर विशिष्ट फल देती है।

PunjabKesariHoroscope news in hindi

पूजन विधि व उपाय: सर्वप्रथम पूजा घर में उत्तरमुखी होकर लाल आसान पर बैठ जाएं। चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर गेहूं की ढेरी पर हनुमान यंत्र व हनुमान जी का वीर मुद्रा में चित्र स्थापित करें। हाथ में जल रोली, अक्षत व पुष्प लेकर संकल्प करें तथा हठ जोड़कर हनुमान जी का यह श्लोक पढ़कर ध्यान करें।

" मनोजवं मारुततुल्यवेगम् जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यम् श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये "

तत्पश्चात हनुमान जी का विधिवत षोडशोपचार पूजन करें तथा तीन मुखी रुद्राक्ष अथवा लाल चंदन की माला से हनुमान जी के इस अद्भुत मंत्र का जाप करें।

मंत्र: हं हनुमते रुद्रातमकाय हूं फट।।

PunjabKesari Horoscope news in hindi

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News