आपका राशिफल- 3 अप्रैल, 2020

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 08:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 3 अप्रैल, शुक्रवार चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। जो रात 12:59 तक रहने वाली है तत्पश्चात एकादशी तिथि का आरंभ हो जाएगा। दोपहर 1:09  तक सुकर्म योग है। ये शुभ समय होता है। हर काम में सफलता और शुभता देता है। किसी भी नए काम का आरंभ कर सकते हैं या कुछ नया ज्वाइन भी किया जा सकता है। 11: 54 पर चन्द्रमा और पुष्य नक्षत्र की युति होने वाली है। जो बेहद मंगलमय है। कोई भी शुभ काम करना है तो इस दैरान किया जा सकता है। सोना-चांदी या अन्य किसी भी सामान को खरीदना हो तो खरीद सकते हैं।  शाम 6: 41 तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Rashifal in hindi
जिन लोगों का जन्म पुष्य नक्षत्र में हुआ है, वो पीपल के पेड़ की पूजा करें अथवा श्री कृष्ण के मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं-
मंत्र - 'ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।। प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः।।'

'ॐ नमः भगवते वासुदेवाय कृष्णाय क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः।'

घर की सुख-सम्पदा में बढ़ोतरी करनी हो, कारोबार का फ्लो बढ़ाने के लिए, धन संबंधित सेविंग न हो रही हो या फिर दाम्पत्य जीवन से खुशियां रुठ गई हों तो इस महामंत्र का जाप करें- 'हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम, राम-राम हरे हरे।'

PunjabKesari Rashifal in hindi

इस मंत्र को चलते-फिरते, उठते-बैठते या फिर किसी भी स्थिति में जपा जा सकता है। स्मरण रखें, जो व्यक्ति श्री कृष्ण की शरण में चला जाता है, उसे किसी भी प्रकार से रोग और शोक सता नहीं सकते।

PunjabKesari Rashifal in hindi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News