आपका राशिफल- 19 सितंबर, 2019

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 08:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज गुरुवार तारीख 19 सितंबर, 2019 आश्विन कृष्ण पंचमी पर चंद्र वृष राशि में रहेंगे व भरणी नक्षत्र का योग रहेगा। आज प्रदोष काल में कृतिका नक्षत्र आने से अश्विन कार्तिगाई दीपम मनाएंगे। इसका मूल अग्नि व सूर्य का नक्षत्र कृतिका है। आज के उपायों से दुर्भाग्य और गृहक्लेश से मुक्ति मिलेगी, आर्थिक नुकसान से बचाव होगा और दुर्घटनाओं से सुरक्षा मिलेगी। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Horoscope news in hindi
भाग्यांक- 4

शुभ रंग- नीला

शुभ दिशा- नैऋत्य

राहुकाल- 13:46 से 15:16 तक

कृत्तिका- 08:46 पश्चात

प्रदोष काल- 18:18 से 19:30 तक

विशेष- कार्तिगाई दीपम, पञ्चमी श्राद्ध

PunjabKesari Horoscope news in hindi

गुडलक उपाय: प्रदोषकाल में शिवलिंग की षोडशोपचार पूजा करें। पीतल के दिये में घी का दीपक करें। पंचमुखी रुद्राक्ष माला से गुडलक मंत्र: ॐ अघोरमूर्तिस्वरूपिणे नमः जपें। मौली में पिरोए 13 पीपल के पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाएं।

एनिवर्सरी गुडलक: पितृओं के निमित्त कर्पूर से चंदन जलाकर धूप करें, सम्मान में वृद्धि होगी।

बर्थ डे गुडलक: पितृयंत्र पर 11 अशोक के पत्ते चढ़ाकर मेनगेट पर बांधें, रोजगार में तरक्की मिलेगी।

आज का विशेष उपाय: पीतल के पात्र में दूध-शहद से शिवलिंग पर अभिषेक करें, दुर्घटनाओं से सुरक्षा मिलेगी।

PunjabKesari Horoscope news in hindi
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News