चंद्र गहण: कौन सी राशियां होंगी प्रभावित?

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 09:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज यानि 05 जुलाई आषाढ़ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा और रविवार का दिन है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन को आषाढ़ी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। तमाम पूर्णिमा तिथि की तरह इस पूर्णिमा पर भी पावन नदियों में स्नान आदि के साथ-साथ दान आदि का भी महत्व माना जाता है। इसके अलावा बता दें आज रात 11 बजकर 2 मिनट तक इंद्र तथा पूर्वाषाढा नक्षत्र योग रहेगा। साथ ही साथ आषाढ़ पूर्णिमा के इस पावन खास दिन मांद्य चन्द्रग्रहण भी पड़ रहा है। जिस दौरान यानि ग्रहण के वक्त चन्द्रमा धनु राशि और सूर्य पूर्वाषाढा नक्षत्र में स्थित रहेंगे। रात 11 बजकर 2 मिनट से अगली सुबह सूर्योदय तक सर्वार्थसिद्धि योग रहेेंगे। बता दें इस योग में किया हर काम सफल होता है। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें
PunjabKesari, Horoscope, daily horoscope, Rashifal, today horoscope, rashifal live, punjab kesari, Horoscope news in hindi, zodiac signs, Rashifal in hindi
आज के इस पावन व विशेष दिन जितनी संभव हो गाय माता की पूजा करें 

किसी गरीब को दान करें, ध्यान रहे अगर किसी पीली चीज़ें का दान करते हैं तो अधिक लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा किसी ऐसे व्यक्तिको धार्मिक वस्तु का दान करें, जिसकी पढ़ने में रुचि हो। 
 PunjabKesari, Horoscope, daily horoscope, Rashifal, today horoscope, rashifal live, punjab kesari, Horoscope news in hindi, zodiac signs, Rashifal in hindi
आषाढ़ी पूर्णिमा के दिन  केले के पौधे भगवान विष्णु के मंदिर में लगाने चाहिए।

अपने भोजन में  केसर का प्रयोग करें। संभव हो तो इसे अपने माथे व जीभ पर भी लगाएं। 

अपने गुरु, शिक्षक आदि की पूजा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।
PunjabKesari, Horoscope, daily horoscope, Rashifal, today horoscope, rashifal live, punjab kesari, Horoscope news in hindi, zodiac signs, Rashifal in hindi

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News