आपका राशिफलः 13 अक्टूबर, 2019

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 09:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज तारीख 13 अक्टूबर दिन रविवार अश्विन माह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्र मीन राशि व उत्तर भाद्रपद नक्षत्र है। हिंदू पंचांग के अनुसार आज शरद पूर्णिमा की रात है और इसके साथ ही इस दिन मिथिलांचल और बंगाल में इसे कोजागरी के नाम से जाना जाता है और आज के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। कहते हैं इस दिन मां लक्ष्मी अपने वाहन उल्लू पर बैठकर आती हैं और जो व्यक्ति इस दिन रात को जागकर मां लक्ष्मी की उपासना करता है, उसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

भाग्यांक 6
शुभरंग गुलाबी
शुभदिशा दक्षिणपूर्व
राहुकाल 16:24 से 17:50
विशेष- शरद पूर्णिमा।

आज का विशेष उपाय: इत्र लगा चांदी का सिक्का लक्ष्मी-कुबेर पर चढ़ाकर तिजोरी में स्थापित करें। दारिद्र्य से मुक्ति मिलेगी।

आज का महा उपाय: इंद्रदेव पर चढ़े चंदन से लगातार 16 दिन तक रोज तिलक करें। स्मरण शक्ति में होगी।

बर्थड़े का विशेष उपाय: चंद्र यंत्र पर 16 काजू चढ़ाकर लगातार 16 दिन तक रोज एक सेवन करें।  मनोबल में वृद्धि होगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News