आज जानिए, किन राशियों को मिलेगा मां का आशीर्वाद

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 08:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 
मेष चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं, इसलिए नापतोल कर खानपान करना सही रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

वृष ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
सितारा किसी न किसी कारण मन को अशांत, टैंस तथा मनोबल को वीक रखने वाला है, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

मिथुन क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा दोपहर तक एहतियात-परेशानी देने वाला तथा किसी न किसी प्रोग्राम को डिस्टर्ब रखने वाला है, मगर बाद में अर्थदशा सुधरी रहेगी।

कर्क हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
सितारा दोपहर तक मन को बेकार कामों की तरफ भगाए रखेगा, मगर बाद में किसी न किसी पंगे, मुश्किल के साथ वास्ता बना रहेगा, इसलिए सचेत रहेें।

सिंह मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
दोपहर तक न तो कोर्ट-कचहरी में जाएं तथा न ही अदालत के साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लें, मगर बाद में आम हालात बेहतर बनेंगे।

कन्या टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
दोपहर तक घटिया लोगों, मित्रों, साथियों से डिस्टैंस रखें क्योंकि वे आपको परेशान रख सकते हैं, मगर बाद में समय कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला।

तुला रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
ध्यान रखें कि दोपहर तक आपकी कोई पेमैंट न फंस जाए तथा धन का नुक्सान न हो जाए, मगर बाद में हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

वृश्चिक तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
सितारा दोपहर तक मन को बे-कंट्रोल सा रखेगा, धार्मिक कामों में भी इंस्ट्रैस्ट न होगा, मगर बाद में कारोबारी कामों में अच्छी रिटर्न मिलेगी।

धनु ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सितारा दोपहर तक नुक्सान वाला, आपको किसी नुक्ता में फंसाने वाला है ध्यान रखें, मगर बाद में कामकाजी दशा सुधरी रहेगी।

मकर भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
सितारा दोपहर तक व्यापार-कारोबार के कामों के लिए अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति मगर बाद में किसी न किसी कम्पलीकेशन के जागने का डर रहेगा।

कुम्भ गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सितारा दोपहर तक सरकारी कामों के लिए कमजोर, अफसरों के रुख में सख्ती-नाराजगी दिखेगी, मगर बाद में अर्थ दशा कंफर्टेबल बनेगी। 

मीन दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा दोपहर तक मन को डावांडोल, अपसैट, मायूस रखने वाला, मगर बाद में सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, मान-सम्मान बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News