Holika Dahan 2020: इस दिन अपनी राशि अनुसार करें ये उपाय

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 04:12 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि कल हमने बताया कि होलिका दहन का बहुत ही अच्छा योग बन रहा है। अक्सर होलिका वाले दिन दहन के समय भद्रा होने से बड़ी मुहूर्त में परेशानी रहती थी, परंतु इस बार ऐसा नहीं है बल्कि इस बार भद्रा रहित, ध्वज एवं गज केसरी योग बन रहा है। इस योग में भवन, वाहन, सोना-चांदी के आभूषण या कोई कीमती वस्तु का सुख प्राप्त हो सकता है। इसके साथ ही हम आपको कुछ ऐसे उपाय आपकी राशि के अनुसार बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपकी मनोकामना जल्द ही पूर्ण हो सकती है। 
PunjabKesari
मेष- इस  राशि के जातक होलिका दहन के समय 7 काली मिर्च के दाने अपने सिर से वार कर  होलिका में अर्पण करें। ऐसा करने से आपके स्वास्थ्य से जुड़ी हर परेशानी दूर हो जाएगी।
Follow us on Twitter
वृष- इस राशि के लोगों को सफेद चंदन पासा तीन फेरे हालिका दहन के लेने के बाद उसमें  डाल दें। कहते हैं कि इससे मानसिक चिंता दूर हो जाती है।
Follow us on Instagram
मिथुन- 100 ग्राम चने की दाल अग्नि में डालें, इससे आपका हर संकट समाप्त होगा।

कर्क- इस राशि के लोगों को 50 ग्राम सौंफ की होलिका में आहुति देनी चाहिए। इससे वाणी दोष दूर होगा और बिगड़े काम बनेंगे।

सिंह राशि के जातकों को 250 ग्राम जौ को होलिका में अर्पण करने से किसी भी रोग से छुटकारा मिल जाता है।

कन्या- इन जातकों को 3 नग जायफल 3 नग काली मिर्च होलिका दहन में डालनी चाहिए इससे सभी संकटों से मुक्ति मिलेगी।
PunjabKesari
तुला- होलिका दहन के दिन काले तिल और 2 हल्दी की गांठ दहन में अर्पित करने से हर काम में सफलता तथा पदोन्नति मिलेगी।

वृश्चिक- होलिका दहन के दिन इस राशि वालों को 100 ग्राम पीली सरसों 3 बार अपने ऊपर से वार कर होलिका में आहुति देने से भाग्योदय होगा।

धनु- इस दिन 50 ग्राम चावल व 50 ग्राम तिल दहन में डालने से सकंट दूर हो जाएगा और सफलता प्राप्त होगी।

मकर- बिधारा की जड़ और 5 हल्दी की गांठ दहन में अर्पण करने से शनि के साढ़े साती का प्रभाव थोड़ा कम हो जाएगा।

कुंभ- मूंग की दाल, काले तिल के मिश्रण को होलिका में अर्पित करना चाहिए। इससे फिजूल खर्च से मुक्ति मिलेगी।
PunjabKesari
मीन- 50 ग्राम जीरा और 50 ग्राम नमक की आहुति होलिका में देने से धन लाभ होता है और तरक्की मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News