10 मई से शुरू होगी हेमकुंड साहिब यात्रा, जानिए कहां ये तीर्थ स्थल

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 04:26 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भारत में देश में हर धर्म के तीर्थ स्थल मिलते हैं। इन्हीं में से एक हेमकुंड साहिब, जो सिखों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में एक माना जाता है। खबरों के अनुसार इस वर्ष यानि 10 मई से श्रद्धालुओं के लिए हेमकुंड यात्रा खुलने जा रही है। हेमकुंड साहिब, मैनेजमेंट ट्रस्ट उपाध्यज्ञ नरेंद्रजीत सिंह बिद्रा ने बताया है कि बीते मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत से भेंट की। इस मुलाकात के दौरान ये फैसला किया गया कि हेमकुंड साहिब के कपाट को 10 मई , 2021  को खोल दिए जाएंगे। पिछले वर्ष की बात करें तो कोविड 19 के कारण बीते एक साल से हेमकुड साहिब की यात्रा प्रभावित हो रही थी। यात्रा को खोले जाने के फैसले के तुंरत बाद ही इसकी तैयारियां आंरभ कर दी गई है। ट्रस्ट के अनुसार तो अप्रैल माह के पहले सप्ताह में भारतीय सेना की टीम हेमकुंड यात्रा धाम के रास्ते से बर्फ को हटाना शुरू कर देगी। 

जानिए कहां है हेमकुंड- 
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में हेमकुंड साहिब स्थित हैं, जो हिमालय की गोद में बसा हुआ प्रतीत होता है। बता दें यह स्थान सिख धर्म की आस्था का प्रतीक माना जाता है। प्रत्येक वर्ष इस स्थान पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं। जिसमें न केवल देश के लोग, बल्कि विदेशों से आए लोग भी शामिल होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें बर्फ से ढकी चोटियों के बीच हेमकुंड साहिब समुद्र तल से 4329 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। लोक मान्यता है कि यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मन की शांति प्राप्त होती है। यात्रा की बात करें तो हेमकुंड साहिब की यात्रा को काफी कठिन मानी जाती है। यहां जाने वाले के लिए प्रत्येक श्रद्धालु के लिए मौसम सबसे बड़ी चुनौती माना जाता है। बताया जाता है साल के 7-8 महीने बर्फ जमी रहती है, इसी बर्फ से निर्मित रास्तों से होकर श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा को पूरा करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News