Ajmer Urs 2022: नकवी ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई मोदी की ओर से ‘चादर’

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 11:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ          

अजमेर (एजैंसी): केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर 810वें वार्षिक उर्स के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘चादर’ चढ़ाई। नकवी ने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री के संदेश को पढ़ कर सुनाया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 810वें उर्स पर विश्व भर में उनके अनुयायियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। दुनिया को मानवता का सन्देश देने वाले महान सूफी संत के उर्स के अवसर पर अजमेर शरीफ में चादर भेजते हुए मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

नकवी ने कहा कि आज दुनिया प्रधानमंत्री मोदी की तरफ उम्मीद और यकीन के साथ विश्व शांति के नायक के रूप में देख रही है, वह इन्हीं सूफी-संतों के आशीर्वाद और समाज के समर्थन का नतीजा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News