खाड़ी में तनाव के बीच सऊदी अरब हज यात्रा के लिए तैयार

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 12:00 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

मक्का (इंट.): खाड़ी में तनाव की पृष्ठभूमि में 25 लाख से अधिक मुसलमान सऊदी अरब में पवित्र इस्लामिक शहर मक्का में वार्षिक हज तीर्थयात्रा शुक्रवार को शुरू करेंगे। हज के मद्देनजर बड़ी संख्या में हाजी मक्का में जुटना शुरू हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर तक 18 लाख से अधिक लोग पहुंच चुके हैं।

PunjabKesari Hajj yatra

युगांडा के एक मैकेनिक लेकु अबीबू (46) ने कहा कि इस्लाम हमें एकजुट करता है। हम सभी एकजुट हैं इसलिए मैं बहुत खुश हूं। इस साल हज यात्रा क्षेत्र में तेल के टैंकरों पर हमले और ड्रोन हमले बढऩे को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच हो रही है। खाड़ी के अग्रणी देश सऊदी अरब और उसके सहयोगी दल अमरीका ने ईरान को इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सऊदी अरब के चिर-प्रतिद्वंद्वी तेहरान ने इससे इंकार किया है। सऊदी अरब और ईरान के बीच कूटनीति संबंध बंद होने के बावजूद ईरान के करीब 88,550 लोगों के इस साल हज यात्रा में भाग लेने की उम्मीद है।

PunjabKesari Hajj yatra


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News