Ganesh Visarjan 2021: विसर्जन से पहलें करें चमत्कारी व लाभकारी पाठ

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 05:57 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
10 दिवसीय गणेश उत्सव केे समापन दिन तक गणपति बप्पा की विधि विधानसे आराधना की जाती है। तो जैसे कि हम आपको बता चुके हैं गणेश विसर्जन के दिन बप्पा को विदा करने के साथ-साथ इस दिन श्री गणेश जी को विभिन्न प्रकार से प्रसन्न करने का प्रयास करना चाहिए। धार्मिक शास्त्रों तथा श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्रम् में भगवान श्री गणेश के 12 नामों का वर्णन किया है। इन नामों का पाठ करने से मनुष्य के जीवन सबकुछ मंगल ही मंगल होने लगता है। खास तौर पर इसे बुधवार या गुरुवार के दिन अवश्य पढ़ना चाहिए। साथ ही साथ गणेश विसर्जन के दिन विसर्जन से पहले इसका पाठ करने से लाभ प्राप्ति होती है। आइए जानें श्री गणेशद्वादशनामस्तोत्रम्-

।। श्रीगणेशाय नम:।।

।।शुक्लांम्बरधरं देवं शशिवर्णं चतुर्भुजम् ।
प्रसन्नवदनं ध्यायेत्सर्वविघ्नोपशांतये ।।1।।

अभीप्सितार्थसिद्ध्यर्थं पूजेतो य: सुरासुरै: ।
सर्वविघ्नहरस्तस्मै गणाधिपतये नम: ।।2।।

गणानामधिपश्चण्डो गजवक्त्रस्त्रिलोचन: ।
प्रसन्न भव मे नित्यं वरदातर्विनायक ।।3।।
सुमुखश्चैकदन्तश्च कपिलो गजकर्णक:
लम्बोदरश्च विकटो विघ्ननाशो विनायक: ।।4 ।।

धूम्रकेतुर्गणाध्यक्षो भालचंद्रो गजानन:।
द्वादशैतानि नामानि गणेशस्य य: पठेत् ।।5।।

विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी विपुलं धनम् ।
इष्टकामं तु कामार्थी धर्मार्थी मोक्षमक्षयम् ।।6।।
विद्यारभ्मे विवाहे च प्रवेशे निर्गमे तथा
संग्रामे संकटेश्चैव विघ्नस्तस्य न जायते ।।7।।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News