त्यौहार: 10 सितम्बर से 16 सितम्बर, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 07:51 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 26, आश्विन कृष्ण तिथि चतुर्थी, पर्ता तिथि पंचमी (तिथि   पंचमी का क्षय), रविवार, विक्रमी सम्वत् 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत 1939, दिनांक 19 (भाद्रपद) को होकर समाप्ति विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 1, आश्विन कृष्ण तिथि एकादशी, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 10 सितम्बर तिथि पंचमी का श्राद्ध (प्रात: 7.25 के उपरांत), भरणी श्राद्ध, पं. गोङ्क्षबद वल्लभ पंत जन्म दिवस, 11 सितम्बर तिथि षष्ठी का श्राद्ध, चंद्र षष्ठी व्रत, संत विनोबा भावे जन्म दिवस, 12 सितम्बर तिथि सप्तमी का श्राद्ध, 13 सितम्बर तिथि अष्टमी का श्राद्ध, श्री महालक्ष्मी व्रत समाप्त, जीवित्पुत्रिका व्रत, 14 सितम्बर हिन्दी दिवस, तिथि नवमी का श्राद्ध, मातृ नवमी, सौभाग्यवती श्राद्ध, 15 सितम्बर तिथि दशमी का श्राद्ध, 16 सितम्बर तिथि एकादशी का श्राद्ध, इंदिरा एकादशी व्रत, विक्रमी आश्विन संक्रांति, सूर्य 16-17 मध्य रात 12.39 (जालंधर समय) पर कन्या राशि पर प्रवेश करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News