Festivals in April 2022: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 09:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

19 अप्रैल, मंगलवार : संकष्टी संकटनाश्क श्री गणेश चतुर्थी व्रत, अङ्गारकी चतुर्थी व्रत, चंद्रमा रात 10.09 मिनट पर उदय होगा

20 : बुधवार : मां सती अनुसूईया जी की जयंती, सूर्य ‘सायण’ वृष राशि में प्रवेश करेगा, ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ

21 : गुरुवार: राष्ट्रीय महीना वैशाख प्रारंभ, नौवीं पातशाही हिन्द दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का जन्म (प्रकाश) उत्सव

23 : शनिवार : मासिक काल अष्टमी व्रत, शहादत-ए-हजरत अली जी (मुस्लिम पर्व), श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का जन्म (प्रकाश) उत्सव

25 : सोमवार: सूर्य उदय से पहले प्रात: 5.30 मिनट पर पंचक प्रारम्भ

26 : मंगलवार : वरुथिनी एकादशी व्रत, स्वामी श्री वल्लभाचार्य जी की जयंती

28 : गुरुवार : प्रदोष व्रत, शिव प्रदोष व्रत, श्री संगमेश्वर महादेव अरुणाय पिहोवा (हरियाणा) के शिव त्रयोदशी पर्व की तिथि, श्री स्वामी समर्थ जी की पुण्यतिथि, मेला पीपल जातार कुल्लू (हि.प्र.);

29 : शुक्रवार : मासिक शिवरात्रि व्रत, सायं 6 बज कर 43 मिनट पर पंचक समाप्त, जुमात-उल-विदा (रमजान का आखिरी जुम्मां), शब-ए-कदर (मुस्लिम पर्व)

30 अप्रैल : शनिवार : स्नानदान आदि की वैशाख की अमावस, श्नैश्चरी अमावस, श्री शुकदेव जी की जयंती, मेला पिंजौर (हरियाणा), खंडग्रास सूर्य ग्रहण जो भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News